CG News: छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का खतरा, भिलाई में संक्रमित हुए कई गौवंश, पशु चिकित्सा विभाग ने की पुष्टि

Lumpi virus in Chhattisgarh: जब गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीम फिर यहां पहुंची। टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लंपी वाययस की पुष्टि भी की।

  •  
  • Publish Date - November 2, 2024 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 2, 2024 / 12:50 PM IST

भिलाई: Threat of Lumpi virus in Chhattisgarh भिलाई के सुपेला में लंपी वायरस का संक्रमण फैल रहा है, इसके फैलने की पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग ने कर दी है। कुछ दिन पहले ही इसके लक्षण देखने को मिले थे, लेकिन उस दौरान अधिकारियों ने इसे लेकर टालमटोल का रवैया अपनाया था। इससे कई गौवंश संक्रमित हो गए हैं।

आपको बता दें कि पांच दिन पहले सुपेला के कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी पशु चिकितत्सा विभाग को दी थी, लेकिन विभाग के अधिकारी इसे टाल रहे थे, लेकिन आज जब गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीम फिर यहां पहुंची। टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लंपी वाययस की पुष्टि भी की।

read more:  Raipur Chakubaji News: रायपुर में फिर चाकूबाजी, साथियों के साथ मिलकर आरोपी ने किया जानलेवा हमला, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

मवेशियों में लगातार फैल रहे लंपी वायरस को देख सुपेला के पार्षद रविशंकर कुर्रे को कल पूरे एरिया में मुनादी करने कहा गया है ताकि मवेशियों के मालिक अपने-अपने मवेशी घर पर रखें जिससे उनका वैक्सीनेशन हो सकें। वही एक टीम भी सुपेला में मौजूद लंपी वायरस से पीड़ित मवेशियों का वैकसीनेशन भी कर रहे हैं और जिनमें ज्यादा वायरस ज्यादा फैल गया है उन लावारिश मवेशियों को गोठान में शिफ्ट करने को कहा गया है। ताकि वहां उन्हें अलग से रखा जा सकें।

read more:  नाइजीरिया में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए 29 किशोरों को मिल सकती है मौत की सजा