बलौदाबाजारः Minister Dayal Das Baghel’s convoy hit by bus छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के काफिले की गाड़ी को बस ने टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Minister Dayal Das Baghel’s convoy hit by bus मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार की रात सिमगा इलाके में हुआ है। मंत्री दयाल दास बघेल अपने गृह जिले बेमेतरा से रायपुर आ रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले की आखिरी गाड़ी को बस ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस को टोचन के जरिए दूसरे जगह पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया और पीछे से आ रही मंत्री के काफिले की लास्ट गाड़ी को ठोकर मार दिए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
CG Hindi News: लौट रहा सुकून, बदल रही बस्तर की…
46 mins ago