LIVE NOW
CG News Live Today: निकाय चुवाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से होगी शुरू, गणतंत्र दिवस के लिए सभी जिलों के मुख्य अ​तिथियों की सूची जारी, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 06:42 AM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 07:16 AM IST

CG News Live Today : छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया आज यानी 22 जनवरी से शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, ज​बकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों को लेकर कमर कस ली है और अब डोर टू डोर चुनाव प्रचार तेज कर दी है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

Read More:  26th January chief guests list: गणतंत्र दिवस को सीएम साय सरगुजा में करेंगे ध्वजारोहण, सभी जिलों के मुख्य अ​तिथियों की सूची जारी…देखें

गणतंत्र दिवस के लिए सभी जिलों के मुख्य अ​तिथियों की सूची जारी

CG News Live Today 26 जनवरी को सभी जिलों में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसे लेकर मुख्यअतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिलों के कलेक्टर के नाम जारी सूची के अनुसार CM विष्णुदेव साय सरगुजा में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे। डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे और डिप्टी CM अरुण साव ध्वजारोहण रायगढ़ में करेंग। इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री तोखन साहू कोरबा में ध्वजारोहण करेंगे।