CG News Live Today: Chhattisgarh created a separate identity...
LIVE NOW

CG News Live Today: नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, सीएम साय इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, इधर कवासी लखमा से पूछताछ करेगी ईडी, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें..

छत्तीसगढ़ ने देश में बनाई अलग पहचान, केंद्र सरकार ने की सराहना....CG News Live Today: Chhattisgarh created a separate identity in the...

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 10:01 AM IST
,
Published Date: January 16, 2025 6:43 am IST

रायपुर: CG News Live Today भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ को आगामी 17 जनवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी। इसके लिए आज शाम 5 से 7 बजे तक नामांकन होगा। प्रदेश अध्यक्ष पद का निर्वाचन सम्पन्न कराने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े विशेष तौर पर सम्मिलित होने आ रहे हैं। साथ ही भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र पटेल भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजधानी में रहेंगे। आज सुबह 9 बजे नितिन नबीन और चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े रायपुर पहुंचेंगे। बता दे की वर्त्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव को रिपीट किए जाने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल आज शाम 5 बजे 7 बजे तक होगा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन होगा। कहा ये भी जा रहा है की शाम को यह तय होगा की चुनाव होगा या फिर सर्व सम्मति से बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुना जाएगा।

Read More: छत्तीसगढ़ में ‘शराब घोटाला’ : पूर्व मंत्री लखमा गिरफ्तार, 21 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेजे गए

CG News Live Today वही सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। जहा कई कार्यकर्मों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11:50 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे वे साइंस कॉलेज मैदान रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पहुंचेंगे। वहां ऑटो एक्सपो का शुभारंभ कार्यक्रम और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 12 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इसके बाद 1:00 बजे सीएम पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौट आएंगे। 1:10 बजे वे मुख्यमंत्री निवास पर आमंत्रित अतिथियों से मुलाकात करेंगे। शाम 4:45 बजे मुख्यमंत्री फिर से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे। वे 5 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, बोरियाकला, रायपुर पहुंचेंगे। यहां पर सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाम 7 बजे सीएम भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्रस्थान करेंगे और 7:15 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौट आएंगे।

Read More: Chhattisgarh Achar Sanhita 2025: 18 जनवरी को लगेगी अचार संहिता?.. एक दिन पहले निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक..

CG News Live Today प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि लखमा को रायपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 21 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। अब कवासी लखमा से ED 21 जनवरी तक शराब घोटाले से जुड़ें मामलों पर पूछताछ करेंगी।

Read More: Recruitment in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, 20 जनवरी को वॉक इन इंटरव्यू…जानें डिटेल

CG News Live Today मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जनहितैषी नीतियों एवं कार्यक्रमों से न केवल प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, अपितु राज्य के बजट और केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि का जनहित में सदुपयोग सुनिश्चित कर केंद्र सरकार से सराहना और प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की भी हकदार बनी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि राज्य की जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाना सरकार की प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूंजीगत व्यय के तहत आबंटित धनराशि का कुशल और प्रभावी उपयोग किया है, जिसकी केंद्र सरकार ने सराहना की है। पूंजीगत व्यय के तहत राशि के सदुपयोग के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ राज्य को शीघ्र ही 1874 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आबंटन मिलेगा। यह राशि राज्य के बुनियादी ढांचे और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए खर्च की जाएगी। पूंजीगत व्यय यानि कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) का अर्थ है उन पूंजीगत व्ययों का प्रावधान, जो किसी राज्य या देश में बुनियादी ढांचे के निर्माण, नए परिसंपत्तियों के सृजन और दीर्घकालिक विकास के लिए किए जाते हैं। बजट में इसे इसलिए शामिल किया जाता है ताकि शासकीय धन का उपयोग सड़क, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, और उद्योग जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण और विकास के लिए किया जा सके।

Read More: CG Congress Election Committee: कांग्रेस की सबसे पावरफुल इलेक्शन कमेटी का गठन.. यही फाइनल करेंगे महापौर-अध्यक्षों का टिकट, देवेंद्र यादव भी इसमें सदस्य..

CG News Live Today मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और राज्य के समग्र विकास को गति देना है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय (राज्य कैपेक्स) में 17,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि सड़कों, पुलों, स्कूलों, अस्पतालों, औद्योगिक परियोजनाओं और सिंचाई योजनाओं पर खर्च की जा रही है। राज्य को केंद्र से 1874 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन मिलने से नई परियोजनाओं को लागू करने, रोजगार सृजन और राज्य के बुनियादी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

Read More: Jagdeep Dhankhad in Bilaspur: 11 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.. कहा, ‘नये भारत में युवाओं के लिए धरती से लेकर आकाश तक कामयाबी के असीमित अवसर’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers