Reported By: Devendra Mishra
,धमतरीः Dhamtari Health Department Recruitment छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। यहां आधी रात नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा ली गई। कड़ाके की ठंड के बीच धमतरी के आस-पास के जिलों से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को कई दिक्कतों का सामना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी उन महिलाओं को हुई, जिनके छोटे बच्चे हैं। रात में ठंड की बीच हुई इस परीक्षा से उन्हें कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ा।
Dhamtari Health Department Recruitment दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर पद की अलग-अलग कैटिगरी के 67 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। विभाग ने भर्ती के लिए माकूल व्यवस्था नहीं किया था, जिसके चलते दूर-दूर से अभ्यर्थियों को देर रात परीक्षा देना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार भर्ती करने वाले प्रबंधन ने करीब 400 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया। इसके बाद अपात्र अभ्यर्थियों ने दावा आपत्ति लगाया। हैरानी की बात तो यह है कि उन अभ्यर्थियों आपत्तियों पर कोई सुनवाई तक नहीं किया गया। जब अभ्यर्थी ने हंगामा किया गया तो प्रबंधन ने दावा-आपत्ति का निपटारा किया। यह प्रक्रिया 12 दिसंबर को हो जानी चाहिए थी, लेकिन इसे 13 दिसंबर को किया गया। लिहाजा सुबह 10 बजे की प्रक्रिया रात 10 बजे संपन्न हुई।
बता दें कि प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। जशपुर-सरगुजा सहित अन्य उत्तरी जिलों में ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो रही है। धमतरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में देर रात को एग्जाम का आयोजन कर अब स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे पर आ गया है।
नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को रात 10 बजे आयोजित की गई थी, जबकि इसे पहले 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाना था।
स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षा की प्रक्रिया में देरी की, जिसके बाद 12 दिसंबर को होने वाली प्रक्रिया 13 दिसंबर को रात में संपन्न हुई।
विशेष रूप से उन महिलाओं को परेशानी हुई जिनके छोटे बच्चे थे, साथ ही कड़ाके की ठंड के कारण परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को भी मुश्किलें आईं।
भर्ती प्रबंधन ने करीब 400 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया था, और जब इन अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई, तो उनकी आपत्तियों का निपटारा निर्धारित समय से एक दिन बाद किया गया।
परीक्षा के आयोजन में लापरवाही और असमय व्यवस्था के कारण स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर ठंड के मौसम में रात को परीक्षा आयोजित करने पर।