Reported By: Jitendra Gaikwad
,मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकीः CG Newsछत्तीसगढ़ के महाराष्ट्र सीमा से सटे मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ही महीने में एक के बाद एक 8 लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत से हड़कंप मच गया है। गांव में दहशत है। मृतकों में चार महिलाएं, तीन पुरूष व एक बुजुर्ग शामिल हैं। परिवार एवं गांव वालों मौत की कोई ठोस वजह नहीं बता पा रहे हैं। केवल सामान्य सर्दी-खांसी एवं उल्टी-दस्त होने से ही प्रारंभिक तौर पर मौतों की बात कह रहे हैं।
पूरा मामला अंबागढ़ चौकी विकासखंड अंतर्गत ग्राम नीचे कोहड़ा का है। मौतों का सिलसिला 28 अगस्त को शुरू हुआ था। इसके बाद आखिरी 2 मौतें 13 सितंबर को हुई हैं। एक ही दिन में दो सहेलियों रेणुका नायक और सती कंवर की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया। रेणुका को तबीयत खराब होने पर रेणुका चौकी अस्पताल गई थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे राजनांदगांव से रेफर किया गया। इसके बाद भिलाई अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। वहीं उसकी दूसरी सहेली सती कंवर का भी अस्पताल में इसी तारीख को मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार हो रही मौतों की जानकारी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं।
CG News बता दें कि पूर्व में गांव में डायरिया का प्रकोप था, जिसमें लगभग 100 लोग इसकी चपेट में आए थे। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं लिया। गांव में हो रही मौतों इसका मुख्य कारण गंदा पानी बताया जा रहा है, लेकिन अब तक इस गांव से वाटर सैंपलिंग का काम पीएचई विभाग ने नही किया। वही इस पुरे मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य टीम गांव तक पहुंची। उन्होंने कुछ को नेचुरल मौत और कुछ को बीमार होने पर ग्रामीणों द्वारा झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने को मौत का कारण बताया है।