बीजापुर: CG News, पोटाकेबिन में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के डी एम सी कमल दास झाड़ी ने बताया कि छात्रा का नाम विमला क़वासी है। छात्रा नेमेड में संचालित कन्या रेसिडेंशियल स्कूल में 10 वीं कक्षा की छात्रा थी। छात्रा सिकल सेल की बीमारी से पीड़ित थी।
उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को छात्रा का स्वास्थ्य ख़राब होने पर अधिक्षिका ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। इलाज के बाद छात्रा के स्वास्थ्य में सुधार आया था। उसके बाद छात्रा के परिजन 4 दिसंबर को उसे अपने साथ दुपेली लेकर गए थे। फिर बुधवार को छात्रा की तबीयत ख़राब हुई तो उसे जिला अस्पताल में फिर से भर्ती किया गया था। जिसके बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ती चली गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने छात्रा को जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रिफर कर दिया जहाँ पर रास्ते में छात्रा ने दम तोड़ दिया।
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी ने बताया की छात्रा को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में बुधवार को भर्ती किया गया था। छात्रा के शरीर में 3 ग्राम खून था। छात्रा की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था। लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Raipur SP Lal Umed Singh: राजधानी के नए SP लाल…
4 hours ago