CG Naxal News: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, माओवादियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स, एक जवान शहीद होने की खबर
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, CG Naxal News Police-Naxalite encounter on Dantewada-Bijapur border
Sukma Naxal News|| Image- IBC24 News File
बीजापुरः CG Naxal News छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में गुरुवार को एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों के कोर इलाके में फोर्स घुसी है। बताया जा रहा है कि जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। खबर है कि मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हो गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
CG Naxal News मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले का संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया। एक दिन पहले जवानों ने एंट्री इलाके को घेर लिया था। वहीं आज गुरुवार की सुबह से ही जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़े नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं खबर है कि मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हो गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Facebook



