गरियाबंद: CG Naxal News Live जिले में पिछले कुछ दिनों से नक्सली सक्रीय नजर आ रहे हैं। यहां लगातार मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। गरियाबंद साल 2025 में पहली मुठभेड़ 3 जनवरी को हुई। जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। जिसके बाद मंगलवार 21 जनवरी को सुरक्षाबलों को साल 2025 की सबसे बड़ी कामयाबी मिली। जिसमें जवानों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
CG Naxal News Live मंगलवार सुबह मिली बड़ी नुकसान के बाद भी नक्सलियों ने देर रात जवानों के साथ मुठभेड़ की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान गरियाबंद DRG और CRPF कोबरा के जवान मौजूद रहे। देर रात तक दोनों तरफ से रूक रूककर फायरिंग हुई।
Read More: दो दिन बाद शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, बुध के गोचर से धन की समस्या होगी दूर
मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी के जंगल में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात से मुठभेड़ जारी है। लगातार गरियाबंद SP निखिल राखेचा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह से जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी के जंगल में एक बड़ा मुठभेड़ हुआ। जिसमें 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अब तक जवानों ने 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और अब सभी नक्सलियों के शव को रायपुर लाया जा रहा है।