CG Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, झीरम कांड के मास्टरमाइंड इस खूंखार माओवादी के ढेर होने की खबर |

CG Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, झीरम कांड के मास्टरमाइंड इस खूंखार माओवादी के ढेर होने की खबर

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, CG Naxal Encounter: Jheeram incident mastermind Chaitu alias Shyam Dada killed in encounter

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 01:42 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 1:24 pm IST

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर चल रही पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में झीरम कांड का मास्टरमाइंड चैतू उर्फ श्याम दादा भी मारा गया है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। चैतू उर्फ श्याम दादा दरभा डिवीजन और दंडकारनय स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है।

Read More : Delhi Budget 2025: दिल्ली का 1 लाख करोड़ रुपए का बजट, सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में किया पेश, किए ये बड़े ऐलान 

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी के पार भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी के आधार पर एक दिन पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर से जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। वहीं आज 25 मार्च की सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जवानों ने इस मुठभेड़ में 3 माओवादियों को मार गिराया है।

Read More : Udne Ki Aasha Written Update 25th March 2025: सायली की गलती से रेणुका को हुआ फ़ूड पॉइज़निंग, सचिन और सायली के रिश्ते में आई दरार 

4 दिन पहले इसी इलाके में 30 नक्सली मारे गए

दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर 4 दिन पहले दो मुठभेड़ में फोर्स ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था। दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों को उनके TCOC (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) माह में ही सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। सूत्रों के अनुसार पुलिस की यह कार्रवाई एक हफ्ते पहले सरेंडर किए नक्सली दिनेश मोड़ियाम की निशानदेही पर की गई थी।