LIVE NOW
CG Hindi News Today Live: फ्लोरामैक्स मामले में फोटो वार, बीजेपी ने शेयर किया पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी की आरोपियों के साथ तश्वीर

CG Hindi News Today Live: Photo war in Floramax case, BJP shared the picture of former minister Jai Singh Aggarwal's wife with the accused.

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 02:29 PM IST

रायपुर: CG Hindi News Today Live छत्तीसगढ़ करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम देने वाली ‘फ्लोरा मैक्स’ का विवाद जारी है | बीजेपी ने पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी रेनू अग्रवाल की मुख्य आरोपी के तस्वीर सोशल मीडिया में साझा करते हुए कांग्रेस को घेरा है | फ्लोरामैक्स दफ्तर का उद्घाटन पूर्व मंत्री की पत्नी ने किया था | रेणु अग्रवाल फ्लोरामैक्स के दफ्तर पहुंची थी | उनके साथ मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह भी मौजूद थे | पोस्ट कर बीजेपी ने लिखा की अब कांग्रेस बताएं फ्लोरमैक्स से कितने करोड़ रुपए लेकर घर गई है और अब आरोपियो को बचाने कांग्रेस दवाब बना रही है |

पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई

छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आज महा संक्रांति का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश में जहां कई स्थानों पर लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई देते हैं तो दूसरी ओर गुजरात सहित देश के कई राज्यों में पतंगबाजी का भी अलग ही नजारा देखने को मिलता है। मकर संक्रांति के पावन पर भी छत्तीसगढ़ में सियासी पारा हाई है। प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर आज पक्ष-विपक्ष आमने सामने हैं।