CG Education Board Important Decision CGBSE 10th-12th Board Exam

10वीं-12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए लिया गया बड़ा फैसला, जानिए क्या है निर्देश

10वीं-12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए लिया गया बड़ा फैसला! CG Education Boards Important Decision for CGBSE 10th-12th Board Exam

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: January 7, 2022 6:11 pm IST

रायपुर: CG Education Board Important Decision कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही सरकार ने उन जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, जहां संक्रमण दर 4 प्रतिशत से आगे है। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं—12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

Read More: भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक जापान को पीछे छोड़ देगी, IHS मार्किट की रिपोर्ट में दावा 

CG Education Board Important Decision बोर्ड की ओर से लिए गए फैसले के अनुसार कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन हेतु बाह्य परीक्षक की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।

Read More: योगी नहीं एके शर्मा होंगे UP के अगले सीएम! पूर्व भाजपा सांसद ने भरी सभा ​में किया ये ऐलान 

बोर्ड ने जारी किया ये निर्देश

  • कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन हेतु बाह्य परीक्षक की अनिवार्यता को समाप्त की जाती है।
  • आपका यह दायित्व होगा कि निर्धारित परीक्षा समयावधि में संबंधित संस्था स्तर पर ही आंतरिक परीक्षक नियुक्त कर सुविधा अनुसार एक दिन में उतने ही छात्रों को बुलाकर, कोविंड-19 के नियमों का पालन करते हुये प्रायोगिक परीक्षा / प्रायोजना कार्य आयोजित किया जाये जिसमे सोशल डिस्टेंशिंग का पालन हो सके।
  • कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु सभी अधिकारी / कर्मचारी एवं शाला के छात्रों द्वारा सोशल डिस्टेशिंग का पालन किया जावे एवं मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है।
  • कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम केन्द्र / राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये।
  • शाला को सेनेटाइज्ड कराया जाये तथा शाला के मुख्य द्वार पर छात्रों के हाथ सेनेटाइज किये जाये।
  • जिन जिलो में कोविंड-9 संक्रमण के कारण कलेक्टर के आदेश के द्वारा स्कूल को बंद किया गया है उन जिलो में प्रायोगिक परीक्षा आयोजन करने हेतु दिनांक 3.04.2022 तक की तिथि को शिथिल करते हुये उसके बाद भी प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है इसके लिये संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कलेक्टर से अनुमति प्राप्त करके प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करायेंगे।
  • शेष निर्देश मण्डल कार्यालय के पत्र कमॉक /249 /“ गोपनीय //202 रायपुर, दिनॉक 03.2.2024
    के अनुसार यथावत रहेंगे।

Read More: विदेश से भारत आने वालों को 7 दिनों तक रहना होगा क्वारंटाइन, 8वें दिन करना होगा RT-PCR टेस्ट

 

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

 
Flowers