रायपुरः CG DA Latest Update छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के पेंशनर कर्मचारियों बड़ा तोहफा दिया है। भूपेश सरकार ने पेंशनर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की है। अब पेशनरों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। डीए में बढ़ोतरी को लेकर वित्त विभाग ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए है।
Read More : WhatsApp India Head Resigns: WhatsApp इंडिया हेड और मेटा पब्लिश पॉलिसी हेड ने दिया इस्तीफा, जानें वजह
CG DA Latest Update इससे पहले छत्तीसगढ़ पेंशनरों को 28 प्रतिशत डीए मिलता था। लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दिया है। वहीं 6वें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। अब 6वें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 201 प्रतिशत डीए मिलेगा। भूपेश सरकार के इस फैसले के बाद अब पेंशनरों का महंगाई भत्ता IAS, राज्य कर्मचारी के समान हो गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे। अब सरकार ने आखिरकार उनके महंगाई में बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद से पेंशनरों में खुशी की लहर है।