रायपुर: छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों के डीए यानी महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दी है।
डॉ रमन सिंह ने लिखा है कि आपने हमारे छत्तीसगढ़ के अधिकारियों व कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि से अब प्रशासन की सेवा में समर्पित सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, आप सभी को बहुत शुभकामनाएँ।
इससे पहले इसी महीने के 2 नवम्बर को एक ट्वीट करते हुए डॉ रमन सिंह ने चुनाव आयोग से आग्रह किया था कि सरकारी कर्मियों के 4% DA/DR पर संवेदनशीलता के साथ विचार करके जल्द ही कर्मचारियों को 4% DA प्रदान किया जाये।
हमारे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी सतत् प्रशासन की सेवा में समर्पित रहते हैं, उनकी निष्ठा को ध्यान में रखकर राज्य सरकार द्वारा 4% DA/DR प्रदान किया जाना चाहिए।
मैं @CEOChhattisgarh से आग्रह करता हूँ कि इस मामले पर संवेदनशीलता के साथ विचार करके जल्द ही कर्मचारियों को 4% DA प्रदान किया…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 2, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp