CG DA Hike Latest Update 2024 News: CG Govt Employees DA Hike Soon

CG DA Hike Latest Update 2024 News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता? खुद मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी, कहा- टेंशन मत लो एरियर भी मिलेगा

CG Da Hike Latest Update 2024 News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता? खुद मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी

Edited By :   Modified Date:  August 1, 2024 / 01:00 PM IST, Published Date : August 1, 2024/1:00 pm IST

रायपुर: CG DA Hike Latest Update 2024 News रक्षाबंधन से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए जल्द ही 4% महंगाई भत्ते का आदेश जारी होने वाला है। दरअसल, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की।

Read More: Petrol ka Rate Kitna hai 2024: पेट्रोल की कीमतों में 6.17 रुपए की कटौती, डीजल भी हुआ ताबड़तोड़ सस्ता, वित्त मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

CG DA Hike Latest Update 2024 News इस मुलाकात में प्रतिनिधि मंडल ने संगठन महामंत्री पवन साय को बताया कि कर्मचारियों से किए गए वादे पूरे नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा का माहौल है, जबकि सत्ता परिवर्तन में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका थी. संगठन महामंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक कर्मचारियों की मांग को पहुंचाया।

Read More: ‘जो क्रास ब्रीड हो उसकी जाति में क्या लिखा जाएगा’? अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा सवाल 

मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बकाया डीए के एरियर्स, एलबी संवर्ग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के संदर्भ में भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने की मांग करते हुए राज्य के कर्मचारियों की सरकार से की जा रही अपेक्षाओं से अवगत कराया।

Read More: Mouni Roy in Casual Look: मौनी रॉय ने कैजुअल्स लुक में दिए बिंदास पोज, फोटोज देख दीवाने हुए फैंस… 

जिस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि चुनाव में दिए गए मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार को कुछ समय दीजिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वायदा किया है, उसे पूरा करेंगे। मंत्री चौधरी ने कहा कि चुनावी घोषणापत्र में दिए गए “मोदी की गारंटी” के संदर्भ में चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि, जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा।

Read More: Prahlad Singh Patel Angry: ‘हमको ज्ञान मत बताओ…तमाशा बना रखा है’ बैठक में नाराज हुआ मंत्री प्रहलाद पटेल, अधिकारियों को हड़काया

गौरतलब है कि 16 जुलाई को इंद्रावती भवन नया रायपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रदेश भर से दो दर्जन से अधिक कर्मचारी अधिकारी संगठन एवं शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि के अलावा सत्ता पक्ष के गैर राजनीतिक अनुषांगिक संगठन से जुड़े कर्मचारी नेता भी शामिल हुए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers