Reported By: Star Jain
, Modified Date: June 28, 2024 / 05:32 PM IST, Published Date : June 28, 2024/5:31 pm ISTरायपुरः Congress Leader Kawasi Lakhma Got Angry विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। हार की वजह से ढूंढ़ने के लिए कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक लेकर हार की वजह जानने की कोशिश कर रही है। अब इस बैठक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
Congress Leader Kawasi Lakhma Got Angry इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और बस्तर संसदीय सीट से प्रत्याशी रहे कवासी लखमा का गुस्सा फूट पड़ा। कवासी लखमा ने गुटबाजी को लेकर वीरप्पा मोइली समेत वरिष्ठ नेताओं के सामने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बस्तर सीट पर हार के लिए कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया। समीक्षा बैठक के दौरान कवासी सहित अन्य नेताओं ने भी संगठन के कामकाज को लेकर सवाल खड़े किए। साथ ही इस बैठक में रायपुर के नेताओं को कम प्रतिनिधित्व मिलने का मुद्दा भी गूंजा।
कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन एम वीरप्पा मोइली के साथ कांग्रेस नेता हरीश चौधरी, सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, गुरु रुद्र कुमार, प्रेमसाय टेकाम समेत नेता और पदाधिकारी राजीव भवन पहुंचे हैं।
बता दें कि चार दिनों तक यह समीक्षा बैठक चलेगी। रायपुर के बाद मोइली शनिवार को बिलासपुर पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे बिलासपुर कांग्रेस भवन में बैठक लेंगे। 30 जून को सुबह आठ बजे बिलासपुर से कांकेर के लिए रवाना होंगे।
CG Crime News: अपने ही जेठ के साथ ऐसा काम…
4 hours ago