नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच खबर सामने आ रही है, कि आज BJP की दूसरी सूची जारी हो सकती है।
बती दें कि रायपुर में अमित शाह और जेपी नड्डा ने सूची को लेकर बैठक ली थी। वहीं, कल दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सूची पर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के शेष सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी लेकिन फिलहाल, 20-25 नामों की सूची ही घोषित की जाएगी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आज छत्तीसगढ़ में BJP की दूसरी सूची जारी हो सकती है।