CG Politics News: CG BJP again launched poster war on Congress

CG Politics News: कॉर्टून वॉर के जरिए कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही बीजेपी, इस बार कांग्रेसियों को बताया भस्मासुर

CG Politics News: कॉर्टून वॉर के जरिए कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही बीजेपी, इस बार कांग्रेसियों को बताया भस्मासुर

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date: October 2, 2024 / 12:31 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 12:29 pm IST

नई दिल्ली: CG Politics News एक तरफ प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस 125 किलिमोटर की न्याय यात्रा निकाल रही है, तो वहीं दूसरी ओर लोकल स्तर पर जमकर पोस्टर वार जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस पर पोस्टर वार किया है। जिसमें बीजेपी ने कांग्रेसियों को भस्मासुर बताया है। दरअसल, बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि कांग्रेसी भस्मासुर।

Read More: खजूर खाने के नुकसान: ये लोग भूलकर भी खजूर का ना करे ज्यादा सेवन, हो सकता है हानिकारक…. 

CG Politics News बीजेपी के जारी वीडियो में भूपेश बघेल द्वारा कांग्रेस नेताओं को भस्म करते दिखाया है। पोस्ट में भाजपा ने लिखा सही कहा न भूपेश बघेल। बीजेपी के पोस्ट में मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ‘भूपेश बघेल आदमी तो आदमी प्रदेश को भी भस्म किया। CM रहते भूपेश बघेल ने योजनाओं का बंटाधार किया, भूपेश बघेल जिन पर हाथ रखे उनका नेतृत्व खत्म हुआ।’

Read More: Today’s Horoscope : परेशानी में पड़ सकते हैं इस राशि के जातक, इनकी चमकेगी किस्मत, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन 

आपको बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें चौकाने वाला नजारा बलौदाबाजार में देखने को मिला। दरअसल, न्याय यात्रा की स्वागत के लिए मच सजाया गया था। जिसके फ्लैक्स पर दीपक बैज समेत कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की भी तस्वीर थी। इनमें पूर्व विधायक शकुंतला साहू की भी तस्वीर थी। जिसे पहले पेपर और फिर कांग्रेस के झंडे के पीछ छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो दीपक बैज के पहुंचने से चंद मिनटों पहले पूरे पोस्टर को ही निकाल फेंका गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers