Pradeep mishra katha live

बारिश रुकते ही पं. प्रदीप मिश्रा की कथा हुई शुरू, हजारों की संख्या में जुटी भीड़

Pradeep mishra katha live पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे कथा स्थल, लोगों की भीड़ को देखकर पहुंचे कथा स्थल, बारिश रूकने के बाद शुरू हुई कथा

Edited By :   Modified Date:  April 30, 2023 / 03:45 PM IST, Published Date : April 30, 2023/3:45 pm IST

Pradeep mishra katha live : भिलाई। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इन दिनों सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है। लेकिन बीती तेज बारिश के चलते आज की कथा को निरस्त तक ऑनलाइन प्रसारित की गई। लेकिन इस दौरान भी भारी बारिश के बीच कथा स्थल पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा दिखाई दिया। यहां लोगों की भीड़ को देखकर पंडित प्रदीप मिश्रा कथा स्थल पहुंचे। बारिश रूकने के बाद पंडाल में कथा शुरू हुई। बता दें कि कुछ घंटे पहले वीडियो जारी कर लोगों से घर बैठकर कथा सुनने की अपील की गई थी।

Pradeep mishra live katha: झमाझम बारिश और तेज हवा ने भिलाई के सबसे बड़े आयोजन श्री शिव महापुराण कथा स्थल का हुलिया बदल दिया। रात भर हुई बारिश की वजह से पूरे डोम शेड और पंडालों में पानी भर गया। बाहर से आकर पंडाल में रूके लोगों को जगराता करना पड़ा और उनका सारा सामान भी बुरी तरह भीग गया। जिसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कैंसिल कर दी गई थी और श्रोताओं से ऑनलाइन माध्यम से कथा सुनने की अपील की गई थी।

ये भी पढ़ें- इस बार के घोषणा पत्र में युवाओं और बेरोजगारों का रखा जाएगा विशेष ध्यान, कल बीजेपी जारी कर सकती है अपना मेनिफेस्टो

ये भी पढ़ें- शुरू होने जा रहा शादियों का सीजन, मई में 13 दिन गूंजेंगी शहनाई, यहां देखें गृह प्रवेश और मुंडन का शुभ मुहूर्त

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें