CG Assembly Winter Session 3rd Day: आज विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे डिप्टी सीएम समेत ये मंत्री, दो विधायकों का होगा ध्यानाकर्षण

CG Assembly Winter Session 3rd Day: आज विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे डिप्टी सीएम समेत ये मंत्री, दो विधायकों का होगा ध्यानाकर्षण

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 07:35 AM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 10:38 AM IST

रायपुरः CG Assembly Winter Session 3rd Day छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र जारी है। पहले और दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी सदन में हंगामेदार रहने का आसार है। विपक्ष स्थगन प्रस्ताव की चर्चा करने की मांग करेगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होती ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे।

Read More: Horoscope 19 December 2024 : आज इन राशियों का होगा भाग्योदय… चमक उठेगी किस्मत, धन प्राप्ति की बन रही संभावना 

CG Assembly Winter Session 3rd Day वहीं वित्तमंत्री ओपी चौधरी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम, राजस्व एवं आपदा मंत्री टंकराम पत्रों को पटल पर रखेंगे। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन दो विधायकों का ध्यानाकर्षण होगा और 7 याचिकाएं सदन के पटल पर प्रस्तुत होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन किस प्रकार का रहेगा?

तीसरे दिन विधानसभा में हंगामेदार स्थिति की संभावना है, क्योंकि विपक्ष स्थगन प्रस्ताव की चर्चा करने की मांग करेगा। इसके अलावा, मंत्रियों द्वारा अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा।

कौन-कौन से मंत्री विधानसभा के तीसरे दिन पटल पर प्रश्नों का उत्तर देंगे?

तीसरे दिन डिप्टी सीएम विजय शर्मा, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे।

विधानसभा के तीसरे दिन किन मंत्रियों द्वारा पत्रों को पटल पर रखा जाएगा?

वित्तमंत्री ओपी चौधरी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम, और राजस्व एवं आपदा मंत्री टंकराम पत्रों को पटल पर रखेंगे।

क्या शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी कोई विशेष घटनाएं हुईं?

हां, दूसरे दिन दो विधायकों का ध्यानाकर्षण हुआ और 7 याचिकाएं सदन के पटल पर प्रस्तुत की गईं।

CG Assembly Winter Session 3rd Day में विपक्ष की क्या भूमिका रहेगी?

विपक्ष स्थगन प्रस्ताव की चर्चा करने की मांग करेगा, जिससे विधानसभा की कार्यवाही में हंगामा हो सकता है।