रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 7वां दिन है। आज सदन में कांग्रेस के विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल, रामकुमार यादव और चंदन कश्यप ने जर्जर स्कूल का मामला उठाया है। विधायक चंदन कश्यप ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर मुद्दा उठाया है। वहीं उनका जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा- प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी स्कूलों के जर्जर भवनों का मरम्मत अगले शिक्षा सत्र से पहले हो जाएगा।
वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा- पूरा स्कूल शिक्षा विभाग जर्जर हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा- 15 सालों में स्कूली शिक्षा का जो बेड़ा गर्क किया है, उसे हम ठीक कर रहे हैं।