CG Assembly Budget Session: सदन तक पहुंची आत्मानंद VS पीएमश्री स्कूल की लड़ाई, कांग्रेस विधायक ने पूछा सवाल तो साय ने दिया ऐसा जवाब, देखें ये वीडियो

सदन तक पहुंची आत्मानंद VS पीएमश्री स्कूल की लड़ाई, CG Assembly Budget Session: Atmanand vs PM Shri School fight reaches the House

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 12:43 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 03:03 PM IST
CG Assembly Budget Session

CG Assembly Budget Session

रायपुरः CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिर दिन है। शुक्रवार को सदन में कई अहम मुद्दों पर सवाल-जवाब हुए। सीएम साय, वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विधायकों के सवालों के जवाब दिए। प्रश्नकाल के दौरान आत्मानंद स्कूल का मुद्दा गूंजा। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई के आत्मानंद स्कूलों के नाम बदलने को लेकर सवाल पूछा। इस पर सीएम साय ने कहा कि आत्मानंद स्कूलों के नाम कही का नहीं बदला गया है, बल्कि उसमें पीएम श्री नाम जोड़ा गया है।

Read More : Contract Employees Latest News: संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी! अब सरकारी कर्मचारियों की तरह ही मिलेगा इस सुविधा का लाभ, मंत्री ने सदन में दिया जवाब 

CG Assembly Budget Session देवेंद्र यादव ने भवन और रिक्त पदों को भरने की मांग की। साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय की योजना है। उस समय इस पर कोई प्रावधान नहीं किए गए। हमारी सरकार आने के बाद इस पर काम हो रहा है। पहले प्रतिनियुक्ति और संविदा से पोस्ट भरे जाते थे, अब नया शिक्षक सेटअप तैयार किया जा रहा है। सीएम साय ने कहा कि पिछली सरकार में 751 आत्मानंद बने थे। 341 स्कूल पीएम श्री के है, इनमे कुछ आत्मानंद स्कूल भी है। इस बार 770 करोड़ का बजट प्रावधानित किया गया है।

Read More : Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान में अपनों को भेजें खुशियों से भरे ये संदेश, पढ़ते ही चेहरे पर आएगी मुस्कान