भिलाई। Early revival of central workshop: भिलाई 3 विधुत मंडल के केंद्रीय कार्यशाला का जल्द ही रिवाइवल होगा। ये यूनिट पहले की तरह ही अपनी पूरी कैपेसिटी में काम करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप इसके रिवाइवल के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर ने आज वर्कशॉप का निरीक्षण किया, जहां मार्केट डिमांड पता कर क्षमता विस्तार के लिये और अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दिग्गज ओलंपिक पदक विजेता की ‘विश्व टूर फाइनल’ तक फिट होने की उम्मीद, ब्रेक को लेकर कही ये बात
Early revival of central workshop: दरअसल वर्तमान में केवल ट्रांसमिशन के लिए यहां सामग्री तैयार हो रही है। डिस्ट्रीब्यूशन के लिए काम अभी बंद है, ऐसे में इसके रिवाइवल के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। वर्ष 2007 तक इस यूनिट से ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन दोनों की सामग्री तैयार होती थी, तब इसकी क्षमता 20 हजार टन थी। वर्ष 2007 के बाद यहां डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित सामग्री बननी बंद हो गई। अब यहां उत्पादन 700 से 800 टन रह गया है।
Early revival of central workshop: पहले इस यूनिट से 800 लोगों को रोजगार मिलता था। अब केवल 40 लोग यहा कार्यरत हैं, लेकिन अब इसका रिवाइवल होने से करीब 600 से 700 लोगों को यहां रोजगार मिलेगा। कलेक्टर ने विस्तार से रिवाइवल प्रोजेक्ट पर अधिकारियों से बातचीत की है।