PM Gram Sadak Yojana: PM ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता परखने छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय अफसर, इन नंबरों पर कर सकते हैं अनियमितता की शिकायत

PM ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता परखने छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय अफसर, Central officers are coming to Chhattisgarh to check the quality of PM Gram Sadak Yojana

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 09:05 AM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 11:08 AM IST

रायपुरः PM Gram Sadak Yojana प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे प्रदेश के तीन जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।

Read More : DA Hike Latest News: राज्य सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इतने महीने का मिलेगा एरियर

PM Gram Sadak Yojana राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक विजेन्द्र कुमार (मोबाइल नम्बर 9939234345 एवं 8709213282) 21 जनवरी को गरियाबंद जिले में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। नुरुल एन. इशरत (मोबाइल नम्बर 9006457159) 20 जनवरी को सुकमा जिले में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। बिनय कुमार सिन्हा (मोबाइल नम्बर 9430320975) 21 जनवरी को राजनांदगांव जिले में सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों की गुणवत्ता की जांच कौन कर रहा है?

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों की गुणवत्ता की जांच राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक कर रहे हैं।

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक किन जिलों का दौरा करेंगे?

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक 20 जनवरी को सुकमा, 21 जनवरी को गरियाबंद और राजनांदगांव जिलों का दौरा करेंगे।

सड़कों की गुणवत्ता की शिकायत कैसे दर्ज की जा सकती है?

सड़क की गुणवत्ता संबंधी शिकायत संबंधित राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक के मोबाइल नंबर पर सीधे साझा की जा सकती है।

गरियाबंद जिले के लिए गुणवत्ता समीक्षक का मोबाइल नंबर क्या है?

गरियाबंद जिले के लिए गुणवत्ता समीक्षक विजेंद्र कुमार का मोबाइल नंबर 9939234345 और 8709213282 है।

सुकमा जिले में सड़क गुणवत्ता जांच के लिए संपर्क नंबर क्या है?

सुकमा जिले के गुणवत्ता समीक्षक नुरुल एन. इशरत का मोबाइल नंबर 9006457159 है।