राजिमः धर्मनगरी राजिम में आज किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं ने शिरकत की। किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले 10 महीने से हमारी मांग जारी है। केंद्र सरकार किसानों का साथ नहीं दे रही है। केंद्र सरकार भले कहती है कि MSP थी, है और रहेगी लेकिन किसानों ने इस नारे को बदल दिया है। हम कहते है सरकार थी, है और अब नहीं रहेगी।
उन्होेने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को किसानों पर जबरन थोप रही है। देश को गरीब बनाने का षड्यंत्र हो रहा है। केंद्र सरकार देश की आधी संपत्ति को बेच दी है। मध्यप्रदेश की 182 मंडिया बिकने की कगार पर है ।