रायपुर : Tax Devolution To Chhattisgarh: त्योहारों के सीजन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने नवंबर महीने के लिए टैक्स से हुई कमाई में राज्यों की हिस्सेदारी के रकम को समय से पहले ही जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने नवंबर 2023 के लिए राज्यों को 72,961.21 करोड़ रुपए 7 नवंबर को जारी करने पर अपनी मुहर लगा दी है। वैसे 10 नवंबर तक इस रकम को जारी किया जाना था। केंद्र के इस फैसले के चलते राज्य सरकारें त्योहारों को देखते हुए समय पर लाभार्थियों और कर्मचारियों को भुगतान कर सकेंगे।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक 28 राज्यों को नवंबर महीने के लिए कुल 72,961.21 करोड़ रुपए जारी किया है जिसमें उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा 13088.51 करोड़ रुपये जारी किया गया है। इसके बाद बिहार की बारी आती है। बिहार को 7338.44 करोड़ रुपये उसके की टैक्स की हिस्सेदारी में से जारी किया गया है।
Tax Devolution To Chhattisgarh: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के लिए 2485.79 करोड़ रुपए, मध्य प्रदेश को 5727.44 करोड़ रुपए, पश्चिम बंगाल को 5488.88 करोड़, एक और चुनावी राज्य राजस्थान को 4396.64 करोड़ रुपए, महाराष्ट्र को 4608.96 करोड़ रुपए, कर्नाटक को 2660.88 करोड़ रुपए उनके टैक्स के हिस्से का जारी किया गया है।
केंद्र सरकार राज्यों को बुनियादी ढांचे के निर्माण, विकास परियोजनाओं की फंडिंग, लोगों के कल्याण का ख्याल रखने और महत्वपूर्ण परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर खर्च के लिए पैसा उपलब्ध कराती है। केंद्र सरकार टैक्स पूल से राज्यों को 14 किस्तों में ये पैसा जारी करती है। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान के मुताबिक, 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सरकार इस साल राज्यों को 10.21 लाख करोड़ रुपये जारी करेगी।
Union Government authorises release of tax devolution of ₹72,961.21 crore to all State Governments for November, 2023; three days ahead of the usual date of 10th November
Early release enables State Governments to make in-time releases during festival season Read more
… pic.twitter.com/lz0h6C8OqN — Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 7, 2023