छत्तीसगढ़ को केंद्र की सौगात, रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत 6-लेन रोड के लिए 1307 करोड़ 16 लाख मंजूर

छत्तीसगढ़ में रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत जिला कोंडागांव में NH-130CD के बसंवाही-मरंगपुरी खंड के 6-लेन रोड निर्माण के लिए 1 हजार 307 करोड़ 16 लाख बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।

  •  
  • Publish Date - March 20, 2022 / 06:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर। Center gift to Chhattisgarh केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत जिला कोंडागांव में NH-130CD के बसंवाही-मरंगपुरी खंड के 6-लेन रोड निर्माण के लिए 1 हजार 307 करोड़ 16 लाख बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।

ये भी पढ़ें: युवती के साथ युवकों ने की मारपीट | Bhopal के अशोका गार्डन इलाके की घटना

Center gift to Chhattisgarh : नितिन गडकरी ने ट्विटर में इस पोस्ट के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को टैग भी किया है।

ये भी पढ़ें: Sheopur में नाबालिग से गैंगरेप का मामला | CM Shivraj के संज्ञान लेने के बाद Action में Police