Cement transporters call off strike, Transport Minister agrees to increase freight

सीमेंट ट्रांसपोर्टरों ने खत्म की हड़ताल, परिवहन मंत्री ने भाड़ा बढ़ाने की दी सहमति

परिवहन मंत्री की मध्यस्थता में सीमेंट ट्रांसपोर्टरों और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा हुई।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: October 15, 2021 12:50 pm IST

Cement transporters call off strike

रायपुर। लगभग 25 दिनों से जारी छत्तीसगढ़ में सीमेंट ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल शुक्रवार देर रात को समाप्त हो गई। परिवहन मंत्री की मध्यस्थता में सीमेंट ट्रांसपोर्टरों और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा हुई। जिसके बाद कंपनियों की ओर से ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ाने की सहमती दे दी गई है।

ये भी पढ़ें:  राजशाही पोशाक में नजर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बेटे के साथ की कुलदेवी की पूजा अर्चना

सीमेंट ट्रांसपोर्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमेंट कंपनियों ने 13 प्रतिशत भाड़ा बढाने की सहमति दे दी है। बाकी की मांगों को लेकर एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। जो ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठकर सारे पहलुओं को देखने के बाद निर्णय लेगी।

ये भी पढ़ें :  हारमोनियम लेकर सड़क पर आ गया ये स्टार सिंगर! लड़के ने 12 रुपए दिए तो हो गए भावुक

बता दें की छत्तीसगढ़ में छोटे बड़े मिलाकर लगभग 12 प्लांट है। लेकिन सभी जगह ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण सप्लाय पर असर पड़ा था। इससे पहले फऱवरी माह में 12 प्रतिशत भाडा बढ़ाया गया था। इस प्रकार पिछले एक साल में सीमेंट कंपनियों ने 25 प्रतिशत भाड़ा बढा दिया है। सीमेंट ट्रांसपोर्टरों के मुताबिक अगले एक दो दिनों में सीमेंट की सप्लाय सामान्य हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:  आस्था की अग्नि परीक्षा! दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलते हैं ग्रामीण, आज तक नहीं हुआ कोई घायल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers