CBI Raid In CG: सौम्या चौरसिया और पूर्व SSP प्रशांत अग्रवाल के ठिकानों पर CBI ने मारा छापा, कई अधिकारियों के घर चल रही जांच

CBI Raid In CG: रायपुर के पूर्व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और पूर्व सीएम बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया के घर भी छापा मारा है।

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 09:58 AM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 10:10 AM IST
CBI Raid In CG/ Image Credit: IBC24 File Photo

CBI Raid In CG/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब CBI की रेड पड़ी है।
  • कई IAS और IPS अधिकारियों के घर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है।
  • रायपुर के पूर्व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और पूर्व सीएम बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया के घर भी सीबीआई ने छापा मारा है।

रायपुर/भिलाई: CBI Raid In CG: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब CBI की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। सूत्रों की मानें तो शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में पूछताछ उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CBI Raid In CG: IPS आरिफ शेख के और पूर्व सीएम के OSD के घर पर CBI की दबिश, कई दिग्गजों के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई 

इन लोगों के घर CBI ने दी दबिश

CBI Raid In CG: बताया जा रहा है कि CBI की कार्रवाई भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के घर भी चल रही है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। इसके अलावा कई IAS और IPS अधिकारियों के घर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, IPS आरिफ शेख, पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में सीबीआई की टीम की दबिश हुई है। इसके अलावा ASP संजय ध्रुव सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर सीबीआई ने छापा मारा है। इतना ही नहीं CBI की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के OSD रहे मनीष बंछोर समेत रायपुर के पूर्व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और पूर्व सीएम बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया के घर भी छापा मारा है।

यह भी पढ़ें: CBI Raid in Bhupesh Baghel House: ‘अब CBI आई है..’ छापेमार कार्रवाई के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऑफिस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा? 

10 पहले पहले ED की टीम ने दी थी दबिश

CBI Raid In CG: बता दें कि आज से 16 दिन पहले 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने भूपेश के घर पर दबिश दी थी। यह रेड केवल उनके भिलाई निवास पर ही की गई थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली थी। करीब सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ED की टीम पहुंची थी। दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई। इस बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई थी।