CBI raided the house of IPS Abhishek Pallav

CBI Raid In Chhattisgarh: IPS अभिषेक पल्लव के घर पर भी CBI ने दी दबिश, पूर्व सीएम समेत दिग्गजों के घर भी चल रही कार्रवाई

CBI Raid In Chhattisgarh: वहीं दुर्ग के पूर्व एसपी और IPS अभिषेक पल्लव के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा है।

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 09:07 AM IST
,
Published Date: March 26, 2025 8:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब CBI की रेड पड़ी है।
  • पूर्व IAS अनिल टूटेजा और IPS आरिफ शेख के घर भी CBI की टीम ने दबिश दी है।
  • वहीं दुर्ग के पूर्व एसपी और IPS अभिषेक पल्लव के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा है।

रायपुर/भिलाई: CBI Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब CBI की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। सूत्रों की मानें तो शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में पूछताछ उनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि CBI की कार्रवाई भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के घर भी चल रही है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। इसके अलावा कई IAS और IPS अधिकारियों के घर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, IPS आरिफ शेख, पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में सीबीआई की टीम की दबिश हुई है।

यह भी पढ़ें: CBI Raid in CG: ED के बाद CBI का शिकंजा! पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के घर मारा छापा, इनके ठिकानों पर भी चल रही कार्रवाई 

10 पहले पहले ED की टीम ने दी थी दबिश

CBI Raid In Chhattisgarh: बता दें कि आज से 16 दिन पहले 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने भूपेश के घर पर दबिश दी थी। यह रेड केवल उनके भिलाई निवास पर ही की गई थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली थी। करीब सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ED की टीम पहुंची थी। दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई। इस बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई थी।