रायपुर: CBI Raid in Chhattisgarh प्रदेश में सुबह सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीबीआई की टीम ने आज तड़के राज्य के कई जिलों में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और धमतरी कई शहरों में दबिश दी है।
आपको बता दें कि सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई टीम पहुंची हुई है और पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के निवास स्वर्णभूमि समेत तीन स्थानों पर सीबीआई ने दबिश दी है। जिसके बाद बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास पर सीबीआई की 5 से 10 सदस्यीय टीम पहुंची हुई है। यदुनंदन नगर और तिफरा स्थित पुराने और नए निवास में टीम मौजूद है और छानबीन कर रही है।
बता दें कि तत्कालीन अध्यक्ष, अधिकारियों और राजनेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को पीएससी 2022 (CGPSC 2022) के दौरान जिला कलेक्टरेट और डिप्टी एसपी के रूप में नियुक्त किया गया था। नियुक्त के बाद इसपर धांधली का मामला उठा था। जिसके बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। अब आज सुबह मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने कई स्थानों में छापेमारी की है।