woman died in Chhattisgarhia Olympics: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला की मौत का मामला, सीएम भूपेश ने जताया दुख, 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा

Case of woman's death in Chhattisgarhia Olympics, CM Bhupesh expressed grief, announced 4 lakh compensation

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

woman’s death in Chhattisgarhia Olympics: रायपुर ;छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेल के दौरान घायल महिला की हुई मौत। बता दें कि महिला की मौत कबड्डी खेलने के दौरान जख्मी होने की वजह से हुई। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शांति मंडावी है। जो कि कोंडागांव जिले के माकड़ी के मांझीबोरण्ड की रहने वाली है। खेल के दौरान जख्मी होने की वजह से शांति मंडावी को इलाज के लिए रायपुर के MMI अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हुई।

यह भी पढ़े: युवक ने अपने ही पिता की बहन से कर ली शादी, लंबे समय से चल रहा था बुआ-भतीजा का अफेयर

सीएम भूपेश बघेल ने महिला के मौत पर संवेदना व्यक्त किया

woman’s death in Chhattisgarhia Olympics: महिला की मौत को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने संवेदना व्यक्त की साथ ही 4 लाख रु सहायता राशि की घोषणा की। यह पहली बार है जब इस तरह की घटना सामने आई है। बता दें कि इसी साल सीएम भूपेश बघेल के दौरा छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेल का शुभारंभ 06 अक्टूबर को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसके लिए जोन स्तर, विकासखंड स्तर,जिला स्तर आदि के लिए अलग अलग तारीख को इस ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था।