suicide of former minister PSO
रायपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के PSO के आत्महत्या के मामले में अपडेट खबर आयी है। दरअसल, पुलिस ने अब मामले की विवेचना के बाद 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, राजधानी के 192 स्कूलों में 100 फीसदी वैक्सिनेशन
पुलिस ने जिन 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें मृतक के साले, उसकी पत्नी और साले के ससुर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इन तीनों के नाम रामशंकर राठौर, शारदा राठौर और महेश राठौर बताया जा जा रहा है। पुलिस ने मामल दर्ज करने से पहले मृतक के सुसाइडल नोट की विवेचना की थी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: इस जिले में तय हुआ दुकान खोलने का समय, आंगनबाड़ी, स्कूल, सिनेमाघर, थियेटर रहेंगे बंद, आदेश जारी
बता दें कि बीते 19 अगस्त को PSO विशंभर राठौर ने आत्महत्या कर ली थी, बहरहाल मामला दर्ज करने के बाद से अब आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है, यह सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है।
ये भी पढ़ें: NHAI अधिकारियों की मनमानी |बिना Planning के किया गया हाई-वे निर्माण |छात्रों के लिए खतरा बना ट्रैफिक