Sakti Tantra Sadhna Case : तंत्र साधना से 2 भाइयों की मौत का मामला, परिवार के अन्य 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sakti Tantra Sadhna Case : तंत्र साधना के दौरान दो सगे भाइयों की मौत होने के मामले में पुलिस ने परिवार के चार अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 08:46 PM IST

सक्ती : Sakti Tantra Sadhna Case : सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव में तंत्र साधना के दौरान दो सगे भाइयों की मौत होने के मामले में पुलिस ने परिवार के चार अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतकों की मां, 2 बहनों और 1 भाई को गिरफ्तार किया है। मृतकों के शरीर में पॉइजन पाया गया है। पुलिस ने चारों ओपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : दिवाली के पहले मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को वेतन, अक्टूबर माह की सैलरी 28 अक्टूबर तक देने सीएम ने दिए निर्देश

घर में तंत्र साधना कर रहा था परिवार

Sakti Tantra Sadhna Case : बता दें कि, सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव में एक परिवार के 6 लोग गुरुवार रात्रि से घर का दरवाजा बंद कर उज्जैन के जयगुरूदेव के अनुयायी एक परिवार साधना कर रहे थे जब दोपहर तक घर का दरवाजा नही खुला, तो पड़ोसियों ने दोपहर करीब 12 बजे दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किसी ने दरवाजा नही खोला तो लोगों ने छत में चढ़कर टीन के छप्पर को खोलकर देखा तो अंदर में सभी लोग जयगुरुदेव का जाप कर रहे थे। दो लोगों का शव खाट में पड़ा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के मौके पर पहुँचने के बाद शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल 2 लोगो की मौत हुई है और 2 लोगों की मानसिक स्थिति खराब है जो लगातार जय गुरुदेव के नाम का जाप कर रहे है। अन्य 2 लोगो का भी अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth Gifts Ideas: करवा चौथ पर पार्टनर को दें बजट फ्रेंडली स्पेशल गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आएगी मुस्कान 

दो लोगों की हुई मौत

Sakti Tantra Sadhna Case : मिली जानकारी के अनुसार, एक परिवार के छह सदस्य पूजा पाठ व साधना कर रहे थे। इस दौरान दो सगे भाई विकास सिदार, विक्की सिदार मूर्छित हो गए, वही परिवार के अन्य सदस्य लगातार जय गुरुदेव की जाप करते रहे।सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों भाईयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में भर्ती कराया। जांच के बाद डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घर के अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल पर फॉरेंसिंक की टीम पहुंची जहां बंद मकान को खुलवाया गया मकान के अंदर एवं बाहर की तलाशी ली गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp