Captain Gopal Krishna Panda and AP Srivastava's died in a plane crash

पंचतत्व में विलीन हुए कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा, दिल्ली में होगा एपी श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार, विमान हादसे में हुई थी दोनों की मौत….

Captain Gopal Krishna Panda and AP Srivastava's died in a plane crash : हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवा चुके कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा पंचतत्व में विलीन हो गए। कैप्टन की अंतिम यात्रा मौलश्री विहार स्थित उनके घर से रवाना हुई।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: May 13, 2022 8:02 pm IST

रायपुर। हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवा चुके कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा पंचतत्व में विलीन हो गए। कैप्टन की अंतिम यात्रा मौलश्री विहार स्थित उनके घर से रवाना हुई। उनका अंतिम संस्कार देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में सारे विधि विधान से किया गया। जी के पांडा की अंतिम यात्रा में उनके परिजनों के अलावा सीएस सुब्रत साहू, आर. भारतीदासन, रायपुर रेंज आईजी समेत बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी शामिल हुए।

Read More: Mirzapur-3 : ‘गुड्डू भैया’ ने शेयर किया सीरीज का पहला लुक, लिखा- ‘हाथ लगाओ, कमाओ कंटाप… गुड्डू आ रहे हैं….’

दिल्ली में होगा एपी श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार

वहीं कैप्टन अजय प्रताप श्रीवास्तव के परिजन शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचे। कैप्टन अजय की पत्नी डाक्‍टर मनु श्रीवास्तव के साथ भांजे दिल्ली के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री और उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री मंजू शास्त्री भी रायपुर पहुंची। एपी श्रीवास्तव के भांजे और पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री ने बताया कि कैप्टन का अंतिम संस्कार शनिवार को 12 बजे राजधानी दिल्ली में होगा। पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई विधायक भी वहां पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि कल विमान हादसे में दोनों कैप्टन की मौत हो गई थी ।

 
Flowers