रायपुर: Busted Fake SKF bearing Company नकली और घटिया क्वालिटी की बेयरिंग को SKF ब्रांड की कंपनी का मार्क लगाकर बेचने वाले जाने का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने रायपुर के स्टेशन रोड स्थित दुकानों और केलकर पारा के गोदामों में छापा मार कर करोड़ों रुपए के बेयरिंग बरामद किए हैं जिन पर कंपनी का नाम वाले डब्बों में पैक किया गया था।
Busted Fake SKF bearing Company कंपनी के कर्मचारी मोहम्मद फैजल ने बताया की महीनों से रायपुर में SKF बेयरिंग की डुप्लिकेसी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद उन्होने कंपनी रायपुर में डेरा डालकर यहां पतासाजी की। दुकान और गोदाम का पता लगाया, फिर रायपुर एसपी से मदद मांगी, गंज थाना प्रभारी ने बताया की रायपुर की इंडस्ट्रीयल बेयरिंग मिल स्टोर और अन्य गोदामों से कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर बेयरिंग के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें कॉपी राइट राइट एक्ट के तहत कार्रवाई चल रही है।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
9 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
9 hours ago