ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हारे 2 लाख रुपए, कारोबारी ने 2 बच्चों को जहर देकर खुद लगाई फांसी

Businessman hanged himself by poisoning 2 children

  •  
  • Publish Date - March 8, 2022 / 11:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

अंबिकापुरः Businessman hanged himself ऑनलाइन रमी के गेम ने अंबिकापुर के एक कारोबारी के पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया। पूरे पैसे गंवाने के बाद कारोबारी सुदीप मिश्रा ने पहले अपने 8 साल की बेटी और ढाई साल के बेटे को जहर दिया इसके के बाद फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी।

Read more :  बजट सत्र.. सदन गर्म! हंगामेदार रहा दूसरा दिन, सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर हुई नोंकझोंक 

Businessman hanged himself दरअसल, मृतक सुदीप को पैसे की जरूरत थी। ऐसे में उसने ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम एप तीन पत्ती पर जुआ खेलना शुरू कर दिया और 15 दिन के भीतर 2 लाख से ज्यादा की रकम हार गया। हार की चिंता में वो इतना बेचैन हो गया कि उसने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर पहले अपने बच्चों को जहर दिया औऱ बाद में खुद फांसी लगा ली। 8 साल की बेटी ने दम तोड़ दिया है।

Read more :  एक लाइनर जवाब, सत्र, सवाल और संग्राम! क्या वाकई सरकार सदन में सवालों का जवाब देने से बच रही है? 

वहीं, ढाई साल का बेटा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस इस वारदात की मुख्य वजह ऑनलाइन गैम्बलिंग को ही मान रही है। लिहाजा तीन पत्ती की अथॉरिटी को लीगल नोटिस भी भेजा रहा है।