रायपुर: CG Anganwadi Bharti 2024 अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और आप आगनबाड़ी में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी के जानकारी अनुसार 19 जुलाई 2023 को 18 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका 11 जून 2024 को आगनबाड़ी सहायिका के 43 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका एवं 02 जुलाई 2024 को 18 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र मंगाया गया था।
CG Anganwadi Bharti 2024 प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन समिति से मूल्यांकन उपरांत अनंतिम प्रावधिक सूची एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर, जनपद कार्यालय बैकुण्ठपुर, संबंधित ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचना पटल पर चस्पाकर उम्मीदवारों से 1 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्ति कार्यालयीन समय पर आमंत्रित की जाती है। उक्त तिथि उपरांत कोई भी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।