Surajpur Murder Case Update: सूरजपुर हत्याकांड के आरोपी कुलदीप के मकान पर चलेगा बुलडोजर? नगर पालिका ने घर के सामने चिपकाया ये नोटिस

सूरजपुर हत्याकांड के आरोपी कुलदीप के मकान पर चलेगा बुलडोजर? Bulldozer will be used on the house of Kuldeep, accused of Surajpur murder case

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 02:19 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 03:15 PM IST

सूरजपुरः Surajpur Murder Case Update छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। इधर प्रशासन ने कुलदीप साहू के आलीशान मकान को अवैध निर्माण बताया है और उसके घर पर एक नोटिस भी चस्पा किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रशासन कभी भी कुलदीप के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में कई और आरोपी शामिल हो सकते हैं।

Read More : DA Hike Latest News : दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा.. कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर 

Surajpur Murder Case Update इस नोटिस में नगर पालिका ने कहा है कि कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू ने बगैर अनुमति के भवन का निर्माण किया है। नोटिस में निर्माण को अवैध बताते हुए कब्जा तत्काल हटा लेने कहा गया है। हालांकि कब्जा हटाने की मोहलत, नोटिस में मेंशन नहीं है। नियमानुसार अवैध कब्जा हटाने के पहले निकायों को तीन नोटिस जारी करना होता है। कहा जा रहा है कि आलीशान घरों में बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी गई है।

Read More : Kawardha Loharidih Case Update: लोहारीडीह के शिवप्रसाद की हुई थी हत्या, गृहमंत्री शर्मा बोले- गुनाहगारों पर होगी कार्रवाई, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना 

रविवार को हुई थी वारदात

बता दें रविवार की रात आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर उसकी पत्नी मेहनाज तालिब और मासूम बेटी आलिया की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह भागकर झारखंड चला गया था। जानकारी के अनुसार, एक केस के सिलसिले में तालिब अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कुलदीप को पकड़ने गए थे, लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद कुलदीप ने तालिब के घर में घुसकर उनकी पत्नी-बेटी की हत्या कर दी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp