रायपुर: Budget 2023-24: Know What aspects Youth केंद्र की मोदी सरकर आज से दो दिन बाद यानि 1 फरवरी को साल 2023-24 का बजट पेश करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के बजट में मोदी सरकार आम जनता को बड़ी राहत दे सकती है। वहीं, आम जनता की ये भी उम्मीद है कि पेट्रोल-डीजल सहित दैनिक उपभोग पर लगाए जाने वाले टैक्स को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
Budget 2023-24: Know What aspects Youth वैसे तो हर किसी को इस बजट से बड़ी उम्मीद है। गृहणियों को घरेलू गैस सिलेंडर सहित दैनिक उपभोग की चीजों में राहत की उम्मीद है तो वहीं युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के दामों में राहत की उम्मीद है। वहीं, आम जनता को पेट्रोल-डीजल सहित कई अन्य चीजों पर राहत का ऐलान किए जाने की उम्मीद है। अब ये तो 1 फरवरी को ही क्लीयर हो पाएगा कि मोदी सकरार की बजट 2023-24 कितनी राहत भरी होगी।
इस बीच रायपुर के युवाओं ने IBC24 से बात कर बजट की उम्मीदों को लेकर बड़ी बात कही है। युवाओं की मांग है कि मोबाइल फोन, चार्जर, आई फोन, आई पैड के दामों में कमी आनी चाहिए। क्योंकि इस डिजिटल युग में उनकी पढ़ाई से लेकर सभी तरह के काम टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर हैं। युवाओं ने पेट्रोल डीजल के दामों में भी कमी की बात कही है। साथ ही स्टडी मटेरियल के दामों में भी राहत की मांग की हैं।
युवाओं का कहना हैं कि पेट्रोल डीजल से लेकर खाद्य सामग्रियों और स्टडी मटेरियल के दामों में कमी की जानी चाहिए काफी युवा ऐसे भी हैं जो घर से दूर रहकर पढ़ाई करते हैं ऐसे में उनका खर्च नहीं चल पाता।