Home » Chhattisgarh » Brijmohan Agrawal resigned from the post of minister
Today News Live Update 19 June 2024: रायपुर। कैबिनेट की बैठक के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम के इस्तीफा दिया।
कैबिनेट की बैठक के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने CM को मंत्री पद से दिया इस्तीफा @brijmohan_ag | @BJP4CGState | #CGNews | #Chhattisgarh | @vishnudsai
— IBC24 News (@IBC24News) June 19, 2024
Today News Live Update 19 June 2024: रायपुर ।अचार संहिता खत्म होने के बाद सीएम साय ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारीयों को सभी कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए थे। वहीं अब लगभग तीन महीनों के बाद आज साय कैबिनेट की बैठक हो रही है। कैबिनेट की इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है। साय कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 3 बजे के बाद नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में होगी। यह बैठक शाम 6 बजे तक चलेगी। साय कैबिनेट की बैठक में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव, निकाय चुनाव, खाद बीज, पीएम आवास और बलौदाबाजार की घटना पर चर्चा हो सकती है।
मोदी सरकार 3.0 की बुधवार को दूसरी कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 5 बड़े फैसले लिए गए हैं। मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने धान समेत 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसमें 14 फसलों को शामिल किया गया है। धान का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा।
दिल्ली...
गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM डॉ मोहन यादव...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की....
भोपाल.....
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले...
सीएम सचिवालय के अधिकारियों के तबादले...
उप सचिव मुख्यमंत्री कमल सोलंकी को स्कूल शिक्षा विभाग भेजा गया....
स्कूल शिक्षा मंत्री के OSD आशीष पांडे का मुख्यमंत्री कार्यालय में हुआ तबादला..
श्रीलेखा श्रोतिय को अवर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय बनाया गया...
आशुतोष गोस्वामी अवर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय बनाया गया...
भोपाल...
2 IAS अधिकारियों के तबादले ...
मुख्यमंत्री कार्यालय अपर सचिव प्रीति मैथिल का तबादला...
वीरेंद्र कुमार उप सचिव श्रम विभाग को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग भेजा गया....
अपर सचिव श्रम विभाग बनाया गई मैथिल...
दिल्ली...
दिल्ली पहुंचे CM डॉ मोहन यादव.....
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात....
आवास पर सौजन्य भेंट कर दी शुभकामनाएं....
जबलपुर- नर्मदा वॉटर फिल्टरेशन प्लांट से जलापूर्ति की पाइपलाइन फूटी
रामपुर में 42 MLD प्लांट की राइज़िंग लाईन में लीकेज
कल शहर के बड़े हिस्से में नहीं होगी जलापूर्ति
पानी की 8 टंकियां ना भर पाने से सुबह नहीं होगी जलापूर्ति
नगर निगम के अमले ने शुरू किया पाइपलाइन का सुधार कार्य।
लोकसभा चुनावों में हार की रिपोर्ट तैयार करने कांग्रेस ने बनायी कमेटी...
MP के लिए पृथ्वीराज चव्हाण
सप्तगिरि उल्का और जिग्नेश मेवानी
CG के लिए वीरप्पा मोइली
हरीश चौधरी करेंगे हार के कारणों की पड़ताल...
MP CG के प्रदेश अध्यक्षों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी में आलाकमान...
इस्तीफा देने के बाद भी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
मंत्री पद से इस्तीफा देना काफी भावुक पल था
नियमों की बाध्यता के चलते इस्तीफा देना पड़ा
अब मैं जनता की आवाज को लोकसभा में उठाऊंगा
नीट घोटाला- 24 जून को संसद घेराव करेगी एनएसयूआई
एनएसयूआई की मांग- नीट परीक्षा दोबारा हो; एनटीए को बैन किया जाए
धांधली में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए
रायपुर: मोदी कैबिनेट की बैठक में फैसले
14 फसलों पर MSP को कैबिनेट की मंजूरी
धान का नया MSP 2300 रूपए
कपास का नए MSP 501 रूपए की बढ़ोत्तरी
तूर दाल का MSP 7550 रूपए
रागी की MSP 4290 रूपए
मुंगफली की MSP 6783 रूपए
साय कैबिनेट के बैठक में लिया गया निर्णय
ST,SC,OBC विकास प्राधिकरणों का पुनर्गठन होगा
सभी प्राधिकरणों के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे
छग बेवरेज कॉरपोरेशन विदेशी मदिरा खरीदेगी
PDS के लिए चना खरीदी का निर्णय लिया गया
अतिथि व्याख्याता भर्ती का अनुमोदन किया गया
रांची: शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "भाजपा ने तो शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक पतन करने की पूरी साजिश की थी लेकिन जनता ने उन्हें भारी मतों से जीता दिया...इसीलिए शिवराज सिंह चौहान को मंत्री भी बनाया गया है और यहां का (चुनाव)प्रभारी भी बनाया गया है लेकिन भाजपा का जो भी फॉर्मूला है, वो झारखंड में इनके सारे फॉर्मूले फेल हो जाएंगे..."
रांची: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को झारखंड भाजपा का चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "ये उनके दल की बात है। वे लोग चुनाव के नतीजों के बाद बहुत घबराए हुए हैं। वो अभी ये हाय तौबा कर रहे हैं। हमारा महागठबंधन बहुत मजबूत है। हम लोग आगे भी मजबूत रहेंगे।"
हिमाचल प्रदेश: शिमला शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई।
रियासी, जम्मू-कश्मीर: रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा, "9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम, उम्र 45 वर्ष को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है। खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ उक्त व्यक्ति ने गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की। गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकी सहयोगी है जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकियों की मदद की थी। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है..."
बिहार: गया पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया। SSP आशीष भारती ने बताया, "14 जून को ग्राम कमल बीघा में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस सूचना को काफी गंभीरता से लिया गया था... मामले में विषेश टीम का गठन किया गया था और जांच जारी थी। इसी क्रम में जानकारी मिली की मामले में शामिल नक्सली गया जिले के साथ आसपास के जिले में सक्रिय हैं। उनकी गतिविधि की जानकारी औरंगाबाद पुलिस और STF को दी गई। टीम द्वारा छापेमारी कर 2 नक्सलियों अमर जीत यादव और अलख देव यादव की गिरफ्तारी की गई। इनकी निशानदेही पर घटना में शामिल कुख्यात नक्सली संजय यादव और सुखेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।"
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाई.एस. शर्मिला और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पार्टी सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज हीटवेव की स्थिति और केंद्र सरकार के अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी अस्पताल प्रभावित लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने केंद्र सरकार के अस्पतालों में विशेष हीटवेव इकाइयां शुरू करने का भी निर्देश दिया है: स्वास्थ्य मंत्रालय
नीट परीक्षा मुद्दे पर AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा, "देश में कोई भी पेपर लीक होने पर सख्त कानून बनना चाहिए, ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिले... NEET तो बस एक उदाहरण है। जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां पेपर लीक की घटनाएं आम होती जा रही हैं... गुजरात पेपर लीक का केंद्र बन गया है... NEET कोई छोटी परीक्षा नहीं है, पेपर लीक करने में जरूर कोई बड़ा गठजोड़ होगा और उसका सरगना कोई ताकतवर व्यक्ति ही होगा।"
दिल्ली के बादली इलाके में केक बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है, आग बुझाने का काम जारी है: दिल्ली फायर सर्विस
चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की पूर्व नेता किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा, "किरण चौधरी का हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा नाम है। वे कांग्रेस और उसकी नीतियों से परेशान थीं और भाजपा की नीतियों को पसंद करते हुए, भाजपा के नेतृत्व को पसंद करते हुए वे भाजपा में शामिल हुई हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं..."
बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। कैबिनेट की बैठक के बाद CM को इस्तीफा दिय।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-21 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे, जहां वे केंद्र शासित प्रदेश में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 21 जून को श्रीनगर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)
भिलाई: BSP कर्मियों ने किया हंगामा
खाने में कॉकरोच निकलने पर किया हंगामा
कर्मचारियों ने खाने की क्वालिटी पर उठाया सवाल
ट्रेनिंग प्रोग्राम में पहुंचे हुए थे कर्मचारी
ग्वालियर
नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड,
ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस की रेड
PEPSI के Sting ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स पकड़ाई
स्टिंग ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स बनाई जा रही थी
केमिकल से बनाई जा रही थी Sting कोल्ड्रिंक्स
नकली Sting कोल्ड्रिंक्स की 20 हज़ार पैक्ड बॉटल मिली
PEPSI कम्पनी की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
CSP और बहोड़ापुर थानां पुलिस कर रहे कार्रवाई
ABHI नाम से रजिस्टर्ड कंपनी में बन रही थी नकली कोल्ड्रिंक्स.
छिंदवाड़ा: नामांकन रैली में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक
गोंगपा प्रत्याशी देव रावण भलावी ने निकाली नामांकन रैली
अनोखे अंदाज में जमा किया नामांकन
आदिवासी वाद्य यंत्रों के साथ प्रत्याशी ने निकाली रैली
बैलगाड़ी में सवार होने से पहले बैल का किया पूजन
भिलाई: BSP कर्मियों ने किया हंगामा
खाने में कॉकरोच निकलने पर किया हंगामा
कर्मचारियों ने खाने की क्वालिटी पर उठाया सवाल
ट्रेनिंग प्रोग्राम में पहुंचे हुए थे कर्मचारी
उप मुख्यमंत्री अरुण साव के सख्त तेवर
5 अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
घरघोड़ा नगर पंचायत के CMO निलंबित
3 इंजीनियर और 1 लेखापाल भी निलंबित
गुणवत्ताहीन सड़क बनाने और काम में लापरवाही के कारण निलंबित
TMC की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने कहा, "हम सेबी मुद्दे पर बात करेंगे जो कि हमारे स्वतंत्रता के बाद के इतिहास का सबसे बड़ा इनसाइडर ट्रेडिंग घोटाला है। यह स्टॉक मार्केट एग्जिट पोल घोटाला है। इसके बाद हम मोदी सरकार के संघीय आतंकवाद के बारे में बात करेंगे जो कि भेदभावपूर्ण आतंकवाद है, जिस तरह से केंद्र सरकार बंगाल सरकार के साथ गंदे, असभ्य तरीके से व्यवहार कर रही है... पहले, हमारा बकाया नहीं दिया गया और अब मोदी सरकार ऑस्ट्रेलिया के उप उच्चायुक्त को अनुमति क्यों नहीं दे रही है जो हमारे मंत्री से मिलने बंगाल जा रहे थे... 31 मई को, कुछ विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में अपने लेनदेन को दोगुना कर दिया... क्या यह इसलिए था क्योंकि एग्जिट पोल 1 जून को आने वाले थे? क्या इन चुनिंदा संस्थागत निवेशकों को एग्जिट पोल के बारे में पता था? क्या उन्हें इस बारे में जानकारी थी कि एग्जिट पोल क्या बताने वाले हैं?"
मंत्रालय में साय कैबिनेट की बैठक शुरू
CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक शुरू
कई विभागों के अहम प्रस्तावों पर चर्चा जारी
मौदहापारा थाने में फिर एक बार हंगामा.....
स्थानीय युवक पर थाने में नुकीली चीज से हमला...
बलवे की महिला आरोपी ने स्थानीय युवक पर किया हमला..
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया....
बीती रात नशा तस्तर मुस्कान रात्रे गुट और स्थानीय लोग के बीच हुआ था बलवा
आदतन अपराधी मुस्कान रात्रे के परिजन और गुर्गों पर नशा कारोबार करने का आरोप
आरोपियों ने लोगों पर ईंट, पत्थर,बीयर बोल, पेट्रोल बम और जलाते सिलेंडर से किया था हमला
सुकमा-
सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़
CRPF की 50वीं बटालियन और डीआरजी जवानों से मुठभेड़
मुठभेड़ में कई नक्सलियों के हताहत होने की खबर
एलमागुंडा इलाके का मामला
मौके से नक्सली हथियार व सामग्री बरामद
एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि
पश्चिम बंगाल: राशन घोटाले के सिलसिले में अभिनेत्री-निर्माता रितुपर्णा सेनगुप्ता कोलकाता स्थित ED कार्यालय पहुंचीं। इस सिलसिले में उन्हें दूसरी बार तलब किया गया है। जब उन्हें पहली बार तलब किया गया था, तब वह भारत में नहीं थीं।
#WATCH पश्चिम बंगाल: राशन घोटाले के सिलसिले में अभिनेत्री-निर्माता रितुपर्णा सेनगुप्ता कोलकाता स्थित ED कार्यालय पहुंचीं।
इस सिलसिले में उन्हें दूसरी बार तलब किया गया है। जब उन्हें पहली बार तलब किया गया था, तब वह भारत में नहीं थीं। pic.twitter.com/zKHI5BMPnD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
जींद: पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...वे(किरण चौधरी) कांग्रेस में बहुत वरिष्ठ नेता थीं लेकिन कांग्रेस में जो परिवारवाद पनप रहा था। परिवारवाद के कारण दीपेंद्र सिंह हुडा अपने बेटे को प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं, जैसे पूरी की पूरी कांग्रेस राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं... इससे बड़े नेताओं का अहित हो रहा था... अभी कांग्रेस के और भी कई बड़े नेता हैं जिनका दम वहां घुट रहा है। वे भी सोच रहे हैं कि हम यहां से कैसे बाहर निकलें।"
#WATCH जींद: पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...वे(किरण चौधरी) कांग्रेस में बहुत वरिष्ठ नेता थीं लेकिन कांग्रेस में जो परिवारवाद पनप रहा था। परिवारवाद के कारण दीपेंद्र सिंह हुडा अपने बेटे को प्रोजेक्ट करने… pic.twitter.com/BxaI7VEUa1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 7,000 से अधिक लोगों के साथ श्रीनगर में डल झील के पास योग करेंगे। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और आयुष मंत्रालय ने भी कई जिलों के लोगों को आमंत्रित किया है..."
#WATCH | Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha says, "It is a matter of pride for the people of J&K that Prime Minister Narendra Modi will be performing Yoga near the Dal lake in Srinagar along with over 7,000 people on the International Yoga Day on 21st June. J&K… pic.twitter.com/63Psju4ZLy
— ANI (@ANI) June 19, 2024
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ले रहे हैं विभागीय बैठक
उच्च शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन विभाग की ले रहे हैं बैठक
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कल शिक्षा विभाग की लिए थे बैठक
अंबिकापुर: 5 घंटे से धरने पर बैठे है तिब्बती शरणार्थी
थाने के सामने बैठकर कर रहे है प्रदर्शन
तिब्बती व्यक्ति से युवक ने की थी मारपीट
आरोपी युवक की गिरफ्तारी की कर रहे मांग
पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना
तिब्बती शरणार्थियों को समझाइस देने पुलिस मौजूद
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने CMR में उद्योग और सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक की।
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने CMR में उद्योग और सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक की। pic.twitter.com/SKQwyzZNQl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
बिलासपुर-
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मां महामाया मंदिर पहुंचे
मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के अरुण का कद कम करने के बयान पर कहा-
कांग्रेस की संस्कृति है एक दूसरे की छुट्टी करना
बीजेपी की संस्कृति है एक दूसरे के साथ मिलकर चलना
ट्रेनों के कैंसिल होने को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने की कही बात
भोपाल
बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल कर रहे है 121 चर्चा
नव निर्वाचित सांसदो से कर रहे है 121 चर्चा
लोकसभा चुनाव का ले रहे है फीडबैक
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया,सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा मिले अजय जामवाल से
केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर भी मिली अजय जामवाल से
डिब्रूगढ़ (असम): लगातार बारिश के कारण डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। इलाके में कोहरा भी देखा जा सकता है।
Cm साय ने जेनेटिक कार्ड का किया वितरण
मंच से कुछ महिला हितग्राहियों को किया वितरित
कार्ड से हर अस्पताल में मिलेगा निशुल्क इलाज
पूरे प्रदेश में कार्ड का किया जा रहा वितरण
दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा, "...वे(किरण चौधरी) सही निर्णय नहीं ले पा रही हैं। वे कांग्रेस परिवार से सालों से जुड़ी रहीं... उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं... ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे चली गईं..."
#WATCH दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा, "...वे(किरण चौधरी) सही निर्णय नहीं ले पा रही हैं। वे कांग्रेस परिवार से सालों से जुड़ी रहीं... उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं... ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे चली गईं..." pic.twitter.com/eKQS2i4pgu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
दिल्ली से दरभंगा (SG 486) जा रहे स्पाइसजेट के यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बिना एयर कंडीशनिंग (AC) वाले विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा, जिससे कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई।
#WATCH दिल्ली से दरभंगा (SG 486) जा रहे स्पाइसजेट के यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बिना एयर कंडीशनिंग (AC) वाले विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा, जिससे कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई। pic.twitter.com/05laddXh17
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
भोपाल
जनजाति कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह की मांग पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान
किसी स्कूल या शिक्षण संस्थान में कोई नहीं रोकता राष्ट्रगान और झंडा वंदन होने से
प्रार्थना में होता है,इसके लिए अलग से कोई व्यवस्था की जरूरत नहीं.. यह प्रावधान है व्यवस्था स्कूलों में है
विजय शाह ने पहली क्लास से मदरसा सहित शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान अनिवार्य करने की करी थी मांग...
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए पानी दिलाने में हस्तक्षेप करने और मदद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है, "अगर हमें पानी नहीं मिला तो मुझे 21 जून से सत्याग्रह करना पड़ेगा और अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठना पड़ेगा।"
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए पानी दिलाने में हस्तक्षेप करने और मदद करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने पत्र में लिखा है, "अगर हमें पानी नहीं मिला तो मुझे 21 जून से सत्याग्रह करना पड़ेगा और अनिश्चितकालीन… pic.twitter.com/kiQUCMRNuN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
भोपाल
स्कूल शिक्षा में सरकार शुरू करेगी नए प्रयोग
कौशल विकास के लिए पढ़ाई के साथ मिलेगी ट्रेनिंग
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान
वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं
10th या 12th के बाद छात्र कई बार परिवार के प्रेशर में पढ़ाई छोड़ देते हैं
नई शिक्षा नीति के तहत एक नया कॉन्सेप्ट चालू कर रहे हैं
बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार कौशल विकास किया जाएगा
क्षमताओं को विकसित किया जाएगा,ताकि विपरीत परिस्थिति में हर स्थिति का सामना कर सकें, किसी पर आश्रित नहीं बल्कि आश्रय देने के योग्य बन सके
सीएम विष्णु देव साय पहुंचे मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम
सिकल सेल को लेकर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
सिकल सेल अवेयरनेस प्रचार गाड़ी को करेंगे रवाना,
मेडिकल कॉलेज के नए ऑडिटोरियम में आयोजित है कार्यक्रम
पन्ना-
डीजल चोरी शक में कर्मचारी की पिटाई
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सिमरिया थाना क्षेत्र की घटना
आबकारी मामले के आरोपी अनवर ढेबर के मामले को CJM कोर्ट ने सुनने से किया इंकार...कोर्ट को पॉवर नहीं होने के कारण किया इंकार....केस को ACB/EOW की विशेष कोर्ट में किया ट्रांसफर....ACB/EOW कोर्ट में यूपी पुलिस के पेश प्रोडेक्शन वारंट आवेदन पर होगी सुनवाई....
भोपाल.....
इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन स्कीम में एक लाख से अधिक बुजुर्गो की पेंशन रुकने का मामला....
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान...
कोई पेंशन बंद नही हुई है...
कहीं कोई विषय आया है तो उसपर हम गंभीरता से विचार करेंगे...
विचार विमर्श करेंगे बात करेंगे.....
इंदौर : प्रेमानन्द जी महाराज और पण्डित प्रदीप मिश्रा के बीच हुई सुलह की कोशिश
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निभाई भूमिका
कुछ दिन पहले ओम्कारेश्वर में पण्डित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे थे विजयवर्गीय
विजयवर्गीय से मुलाकात के बाद मामला हुआ शांत
आबकारी मामले के आरोपी अनवर ढेबर को सिविल लाइन थाने से कोर्ट लेकर रवाना हुई यूपी पुलिस....ACB/EOW की विशेष कोर्ट में पेशकर प्रोडेक्शन वारंट का लगाएगी आवेदन....नोएडा के कसाना थाने में दर्ज FIR मामले में यूपी पुलिस पूछताछ के लिए नोएडा साथ लेकर जाने के लिए आई है रायपुर....
सारंगढ़-
ठगी के आरोपी शिवा साहू को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हार्बेसेट, पिकअप, लग्जरी बाइक किया जब्त
ट्रैक्टर सहित अन्य कई वाहनों को किया गया जब्त
नालंदा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि नालंदा कभी भारत की परंपरा और पहचान का जीवंत केंद्र हुआ करता था... शिक्षा को लेकर यही भारत की सोच रही है... शिक्षा ही हमें गढ़ती है, विचार देती है और उसे आकार देती है। प्राचीन नालंदा में बच्चों का प्रवेश उनकी पहचान, उनकी राष्ट्रीयता को देख कर नहीं होता था। हर देश हर वर्ग के युवा हैं यहां पर। नालंदा विश्वविद्यालय के इस नए परिसर में हमें उसी प्राचीन व्यवस्था को फिर से आधुनिक रूप में मजबूती देनी है और मुझे ये देख कर खुशी है कि दुनिया के कई देशों से आज यहां कई विद्यार्थी आने लगे हैं... "
अंबिकापुर-
थाने के सामने धरने पर बैठे तिब्बती शरणार्थी
तिब्बती युवक के साथ स्थानीय युवक ने की थी मारपीट
आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है तिब्बती समुदाय के लोग
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किया है अपराध दर्ज
आरोपी युवक की तलाश की जा रही है: पुलिस
कमलेश्वरपुर थानाक्षेत्र की घटना
दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ हरियाणा CM नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा नेता तरुण चुघ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं।
भोपाल
बच्चों की खुले में बोरवेल से मौत को लेकर एमपी में बनेगा नया कानून...
देश का पहला राज्य होगा मध्य प्रदेश जो लाएगा ऐसा कानून....
विधानसभा के मानसून सत्र में विधेयक को पेश करेगी सरकार...
खुले नलकूप में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक बनाएगी सरकार....
सरकार के नए बिल में खुले बोरवेल में बच्चों की मौत के मामले में लगेगी तगड़ी पेनल्टी...
बोरवेल की मौत के मामले में तय की जाएगी जिम्मेदारी,जुर्माने के साथ ही सजा का भी होगा प्रावधान...
एमपी में पिछले 7 महीने में आठ से ज्यादा बच्चों की खुले बोरवेल में गिरने से हो चुकी है मौत...
बोरवेल में किसी की मौत ना हो इसको लेकर सरकार तय करेगी जिम्मेदारी...
नए नियमों में बोरवेल को खुदाई के बाद ढकने की भी होगी जिम्मेदारी...
खुले बोरवेल से अगर कोई घटना होगी तो दोषी को भेजा जाएगा जेल,अफसरों की भी जिम्मेदारी होगी तय, बोरवेल वाले पर होगा केस दर्ज...
हाईकोर्ट लगा चुका सरकार को फटकार...
नालंदा: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा, "नालंदा अपनी सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर है, विरासत है। अनेक वर्षों से इसपर ध्यान देने की आवश्यकता थी। इसको फिर एक बार उभार कर लाने की आवश्यकता थी। इसके प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री इसके नए भवन के लोकार्पण के लिए यहां आ रहे हैं। उनका शुरू से ही आग्रह है कि नालंदा पूरे विश्व में हमारी पहचान बननी चाहिए।"
#WATCH नालंदा: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा, "नालंदा अपनी सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर है, विरासत है। अनेक वर्षों से इसपर ध्यान देने की आवश्यकता थी। इसको फिर एक बार उभार कर लाने की आवश्यकता थी। इसके प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री इसके नए… pic.twitter.com/3qVHnmQtne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
12/13 जून से उत्तरी सिक्किम में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम 17 जून को शुरू हुआ। त्रिशक्ति कोर के जवान नागरिक प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए बड़े पैमाने पर सहायता कर रहे हैं। बड़ी संख्या में भूस्खलन के कारण पर्यटकों को पैदल और वाहनों के जरिए उन इलाकों में ले जाया जा रहा है जहाँ कनेक्टिविटी है: पीआरओ डिफेंस
#WATCH 12/13 जून से उत्तरी सिक्किम में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम 17 जून को शुरू हुआ। त्रिशक्ति कोर के जवान नागरिक प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए बड़े पैमाने पर सहायता कर रहे हैं। बड़ी संख्या में भूस्खलन के कारण पर्यटकों को पैदल… pic.twitter.com/PB3el0Gmsj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
भोपाल
बच्चों की खुले में बोरवेल से मौत को लेकर एमपी में बनेगा नया कानून...
देश का पहला राज्य होगा मध्य प्रदेश जो लाएगा ऐसा कानून....
विधानसभा के मानसून सत्र में विधेयक को पेश करेगी सरकार...
खुले नलकूप में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक बनाएगी सरकार....
सरकार के नए बिल में खुले बोरवेल में बच्चों की मौत के मामले में लगेगी तगड़ी पेनल्टी...
बोरवेल की मौत के मामले में तय की जाएगी जिम्मेदारी,जुर्माने के साथ ही सजा का भी होगा प्रावधान...
एमपी में पिछले 7 महीने में आठ से ज्यादा बच्चों की खुले बोरवेल में गिरने से हो चुकी है मौत...
बोरवेल में किसी की मौत ना हो इसको लेकर सरकार तय करेगी जिम्मेदारी...
नए नियमों में बोरवेल को खुदाई के बाद ढकने की भी होगी जिम्मेदारी...
खुले बोरवेल से अगर कोई घटना होगी तो दोषी को भेजा जाएगा जेल,अफसरों की भी जिम्मेदारी होगी तय, बोरवेल वाले पर होगा केस दर्ज...
हाईकोर्ट लगा चुका सरकार को फटकार...
इंदौर -- मिनी मुंबई में आफ्टर पार्टी के साइड इफेक्ट
पब से पार्टी करके बाहर निकले युवक युवतियों के दो ग्रुप में जमकर हुआ विवाद..
नशे में धुत लड़के लड़कियां के विवाद का वीडियो हुआ वायरल..
वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
भोपाल...
मध्य प्रदेश के एक लाख बुजुर्गों को तगड़ा झटका लगा है...
सरकार ने उन्हें हर महीने मिलने वाली 600 रुपये की पेंशन बंद कर दी है...
ये सभी बुजुर्ग इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन स्कीम के तहत पेंशन ले रहे थे...
इन बुजुर्गों की जानकारी आधार के मुताबिक गलत पाई गई...
हटा-
भगवती मानव कल्याण संगठन ने किया रनेह थाना में प्रदर्शन
पुलिस प्रशासन और SP दमोह के खिलाफ की नारेबाजी
शराब माफियाओं पर संरक्षण देने के आरोप
अवैध शराब की सूचना देने के बाद जब नही पहुंची पुलिस
शराब माफियाओं को अवैध शराब के थाने पहुंची कार्यकर्ता
असम में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। 15 जिलों के 1.61 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हैलाकांडी जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
#WATCH असम में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। 15 जिलों के 1.61 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हैलाकांडी जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से… pic.twitter.com/wcF9mAvBXR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
जबलपुर@उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे
डुमना एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया स्वागत
हैलीकॉप्टर से उपराष्ट्रपति डिंडौरी जिले के लिए हुए रवाना
#WATCH नालंदा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का दौरा किया।
आज पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/dVcj8e3p3g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार जिले के अंतर्गत जलदापारा नेशनल पार्क क्षेत्र में एक पुराने वन बंगले में कल रात भीषण आग लग गई। चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूरजपुर
पुलिसकर्मी दंपत्ति की दादागिरी
मितानिन ने दंपत्ति पर लगाया आरोप
बदसूलकी और कुल्हाड़ी से हमला कर ने लगाया आरोप
आंगनबाड़ी के लिए आबंटित जमीन को कब्जा करने का आरोप
पुलिस दंपत्ति का वीडियो वायरल
सूरजपुर के नवापारा इलाके की घटना
भोपाल...
भोपाल की 'लाइफ लाइन' पर पिछले 6 दिन से लगा है ब्रेक....
6 दिन से 150 लो फ्लोर बसों के थमे पहिए....
ड्राइवर और कंडक्टर के पीएफ राशि जमा न होने का विरोध....
रूट नंबर 115 ,113, 116, 208 की बसें नहीं चली....
राजधानी के यात्री हो रहे है परेशान....
पिछले 1 साल से जमा नहीं की गई पीएफ की राशि....
अब तक ऑपरेटर और हड़तालियों के बीच नही हुई निर्णायक बातचीत...
महापौर मालती राय आज कर सकती है चर्चा....
गांधीनगर,अयोध्या बायपास, ईदगाह हिल्स से लेकर भोपाल एम्स,पुतलीघर,कोकता, लालघाटी,कोच फैक्ट्री से बैरागढ़ चीचली आकृति इको सिटी चिरायु हॉस्पिटल तक चलने वाली लो फ्लोर बसों के हजारों यात्री हुए परेशान......
साय कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में आज दोपहर 3:00 बजे से
कैबिनेट की बैठक में कई बिंदुओं पर होगी विस्तारित चर्चा
खरीफ फसलों की तैयारी,नए शिक्षा सत्र पर होगी चर्चा
बलौदाबाजार हिंसा,आगामी मानसून सत्र पर होगी चर्चा
ट्रांसफर नीति को लेकर भी हो सकती है चर्चा
#WATCH दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...लोग कह रहे हैं कि हम रोजी रोटी कमाएं या पानी के लिए रात भर जागें... लोगों के पास खाना बनाने तक के लिए पानी नहीं है लेकिन दिल्ली की सरकार ने भ्रष्ट प्रशासन के कारण दिल्ली जल बोर्ड को एक सफेद हाथी बनाकर रख दिया है... https://t.co/tteNaYAzJ6 pic.twitter.com/kN6xmuSdOn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
जांजगीर
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार मौके पर ही हुई मौत
मृतक युवक का नाम अभिजीत तिवारी
अकलतरा के चंगोरी गांव की घटना
सारंगढ़
महाठग शिवा साहू को सरसिवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
3 महीने से फरार चल रहा था ठग शिवा साहू
आरोपी शिवा साहू के साथ 6 अन्य आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सूर्यकांत साहू,रमेश साहू,दिनेश साहू
लक्ष्मीनारायण साहू,भागवत साहू भी गिरफ्तार
सभी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार
शिवा साहू के ऊपर लगभग 2 करोड़ 26लाख रुपए के ठगी का है आरोप
दिल्ली: जल संकट के खिलाफ भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मोती बाग कॉलोनी में मार्च निकाला।
#WATCH दिल्ली: जल संकट के खिलाफ भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मोती बाग कॉलोनी में मार्च निकाला। ी pic.twitter.com/GCIcofDit0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कई हिस्सों में पानी की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट के बीच टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कई हिस्सों में पानी की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट के बीच टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है।
(वीडियो कुसुमपुर पहाड़ी वसंत विहार इलाके से है।) pic.twitter.com/wOnGU47Htz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
कवर्धा-
खड़ी ट्रक से टकराया वाहन
हादसे में 9 लोग घायल,2 की हालात गंभीर,
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
बीती रात तेज रफ्तार के चलते हुए हादसा
सभी घायल कवर्धा के रहने वाले
चिल्फी थाना के अकलघरिया के पास की घटना
अंबिकापुर
देर रात पुलिस ने की होटल और ढाबा की चेंकिंग
अलग अलग टीम बनाकर की जांच
करीब 35 से ज्यादा ढाबो और होटल्स पर की गई जांच
मुशाफ़िरो की जानकारी इकट्ठा करने के साथ होटल्स के रिकार्ड किये गए चेक
एसपी योगेश पटेल के निर्देश पर की गई कार्रवाई
एसएसएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसएफ के जवान को लगी गोली, राम जन्मभूमि परिसर की घटना, राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात था एसएसएफ जवान, अंबेडकर नगर का रहने वाला था एसएसएफ का जवान,राम जन्म भूमि परिसर में मचा हड़कंप,देर रात की बताई जा रही है घटना,थाना राम जन्म भूमि अन्तर्गत राम जन्म भूमि परिसर का मामला।
भोपाल.....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दिल्ली दौरा आज....
दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री...
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री...
दोपहर 2:15 बजे जबलपुर से दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री...
आज रात्रि विश्राम मप्र भवन दिल्ली में करेंगे मुख्यमंत्री....
जम्मू-कश्मीर: कल गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा पुंछ जिले के बुफलियाज सेक्टर के माराहा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कल गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा पुंछ जिले के बुफलियाज सेक्टर के माराहा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। pic.twitter.com/4zQ3iGuYKb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
हिमाचल प्रदेश: पूर्व अमेरिकी सदन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य धर्मशाला में दलाई लामा मंदिर पहुंचे।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: पूर्व अमेरिकी सदन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य धर्मशाला में दलाई लामा मंदिर पहुंचे। pic.twitter.com/iWsCqDFwyu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
बलौदा बाज़ार -
भीम क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे गिरफ़्तार
पुलिस की विशेष टीम ने किया गिरफ़्तार
हिंसा और आगजनी के घटना के बाद से था फरार
10 जून की धरना और रैली का आयोजनकर्ता है नवरंगे
किशोर नवरंगे के आह्वान पर प्रदेश भर से पहुंचे थे समाज के लोग
पुलिस कर रही मामले में पूछताछ
12-13 जून से उत्तरी सिक्किम में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम 17 जून को शुरू हुआ। त्रिशक्ति कोर के जवान नागरिक प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए बड़े पैमाने पर सहायता कर रहे हैं। बड़ी संख्या में भूस्खलन के कारण, पर्यटकों को पैदल और वाहनों के ज़रिए उन इलाकों में ले जाया जा रहा है जहां कनेक्टिविटी है: पीआरओ रक्षा
#WATCH 12-13 जून से उत्तरी सिक्किम में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम 17 जून को शुरू हुआ। त्रिशक्ति कोर के जवान नागरिक प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए बड़े पैमाने पर सहायता कर रहे हैं। बड़ी संख्या में भूस्खलन के कारण, पर्यटकों को पैदल… pic.twitter.com/oLCtLxMqyH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
CM निवास में NCC कैडेटों का 'एट होम' कार्यक्रम
इस कार्यक्रम CM विष्णु देव साय शामिल होंगे
NCC कैडेटों और अधिकारियों को CM करेंगे सम्मानित
जबलपुर@फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेने का मामला
ईओडब्ल्यू ने बैंक की शिकायत पर 2 लोगों पर दर्ज किया मामला
आरोपियों ने महाराष्ट्र बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 2008 में लिया था 20 लाख रुपए का लोन
दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़ा मिलने पर महाराष्ट्र बैंक के मुख्यालय ने ईओडब्ल्यू को भेजी थी शिकायत