रायपुर: Brijmohan Agarwal on Naxal encounter बस्तर में माओवाद को समाप्त करने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है और बड़ी मात्रा में जवानों को उन इलाकों में भेजा जा रहा है जहां माओवादियों का कोर इलाका हुआ करता है। जवानों को सफलताएं भी मिल रही है बड़ी मात्रा में हथियार और मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद हो रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को जवानों को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने माओवादियों को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया है कि ये आंकड़े ऐतिहासिक हो गए हैं। शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 36 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
Brijmohan Agarwal on Naxal encounter जवानों की इस सफलता के बाद रायपुर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “मैं हमारे सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं। नक्सलियों को समझना चाहिए कि उनका समय खत्म हो गया है, या तो वे मुख्यधारा में शामिल हो जाएं या फिर उनका सफाया कर दिया जाएगा। मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को इस लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं कि हमें 2026 तक छत्तीसगढ़ से आतंकवाद को खत्म करना है और उसमें काईवाई शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा और विकास युक्त होगा।”
शुक्रवार को जवानों को मिली बड़ी सफलता के बाद सीएम साय ने जवानों को सराहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ”जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है, उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं, नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है, प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।”
#WATCH | Raipur | BJP MP Brijmohan Agrawal says, “I congratulate our security forces. Naxalites must understand that their time is up, either they should join mainstream or they will be eliminated. I thank the PM and union HM for acting towards the target that we have to… https://t.co/dUgaGlO7YU pic.twitter.com/ZouDjnUKPk
— ANI (@ANI) October 5, 2024