कोंडागांव: Boyfriend running away with girlfriend छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 पर एक बाइक खड़ी ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, वही बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों प्रेमी-प्रेमिका है।
Boyfriend running away with girlfriend मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव के बनियागांव निवासी 24 वर्षीय नीलम पोयाम को गंभीर रूप से घायल हो जाने के चलते कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। यहां उपचार के दौरान नीलम पोयाम ने जानकारी दिया कि, पलारी गांव का युवक राजकुमार यादव (21) के साथ वह प्यार करती थी। बीती रात राजकुमार यादव अपने बाइक लेकर पलारी गांव से नीलम पोयाम को लेने के लिए बनियागांव पहुंचा। यहां से दोनों बाइक में सवार होकर पलारी गांव के लिए रवाना हुए, लेकिन बनियागांव से निकलते ही दूधगांव और बनियागांव के सरहद पर नेशनल हाईवे 30 में खड़ी एक ट्रक से इनकी टक्कर हो गई।इस टक्कर में 21 वर्षीय राजकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई है।
नीलम पोयाम के अनुसार राजकुमार उसे अपने साथ ले जाने के लिए आया था और वह अपने परिजनों की जानकारी के बिना घर से भागकर राजकुमार के साथ जा रही थी कि, तभी यह हादसा हुआ है।