home theater blast case

होम थियेटर ब्लास्ट मामले में आया नया मोड़… नवविवाहिता के प्रेमी ने ही भरा था ‘होम थियेटर’ में बारूद

boyfriend of the newlyweds did the crime : होम थियेटर ब्लास्ट मामले में आया नया मोड़... नवविवाहिता के प्रेमी ने ही भरा था 'होम थियेटर' में बारूद

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2023 / 05:12 PM IST
,
Published Date: April 4, 2023 5:12 pm IST

कवर्धा। home theater blast case : कवर्धा के होम थियेटर ब्लास्ट मामले में नवविवाहिता ललिता मेरावी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जांच में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी प्रेमी मध्यप्रदेश के छपला का रहने वाला है। होम थियेटर ब्लास्ट मामले में रेंगाखार थाने में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बता दें कि पूछताछ के दौरान SP लाल उमेंद सिंह भी थाने में मौजूद है।

Read more : Brahmastra-2: इंतजार खत्म ..! इस दिन आएगी ‘ब्रह्मास्त्र-2’, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने किया ऐलान

दरअसल, पूरा मामला कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना के चमारी गांव का है। जहां एक घर में अचानक होम थिएटर में ब्लास्ट हो गया था। इस होम थियेटर ब्लास्ट में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई थी। इसके अलावा इस हादसे में अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार होम थिएटर बारूद से भरा हुआ था। जिसकी वजह से ब्लास्ट हुआ है।

Read more : बड़ी खबर… एक साथ 900 से ज्यादा शिक्षकों को मिली पदोन्नति की सौगात, भूपेश सरकार ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट

home theater blast case : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक युवक की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के दो दिनों बाद ही ये बड़ा हादसा हो गया। अचानक हुए इस भयंकर हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers