‘एलायंस एयर’ के कोलकाता-बिलासपुर विमान में बम होने की अफवाह

‘एलायंस एयर’ के कोलकाता-बिलासपुर विमान में बम होने की अफवाह

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 11:47 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 11:47 PM IST

बिलासपुर 24 अक्टूबर (भाषा) कोलकाता-बिलासपुर उड़ान में बम रखे जाने की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित विमानतल में विमान की तलाशी ली गई तथा बाद में उड़ान को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर स्थित बिलासा बाई केंवटिन विमानतल को आज दोपहर ‘एलायंस एयर’ की कोलकाता-बिलासपुर उड़ान में बम रखे जाने की सूचना मिली थी। विमान में बम की सूचना मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन तथा बम निरोधक दस्ता तत्काल विमानतल पहुंचा और सभी 22 यात्रियों को विमान से उतार कर विमान की तलाशी ली गई। सूचना के अफवाह साबित होने के बाद विमान को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि आज दोपहर विमानतल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उन्हें बिलासपुर पहुंचने वाले विमान में बम होने की सूचना मिली है जिसके बाद सुरक्षाबल के दल को वहां रवाना किया गया।

बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया, “ ‘एलायंस एयर’ का विमान आज दोपहर 3.30 बजे कोलकाता से बिलासपुर पहुंचा था। इस विमान को बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाना था। विमान में 22 यात्री सवार थे।”

उन्होंने बताया कि विमान जैसे ही कोलकाता से रवाना हुआ तब ‘एलाइंस एयर’ की तरफ से जानकारी मिली कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने विमान में बम रखे जाने की सूचना दी है।

अधिकारी ने बताया कि सब कुछ ठीक पाए जाने पर विमान को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से विमान को प्रयागराज भेजने के बजाय सीधे दिल्ली भेजा गया है।

भाषा सं संजीव नोमान

नोमान