Reported By: Netram Baghel
,सक्ती : CG Sakti News : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के नगर पंचायत बाराद्वार के वार्ड नम्बर 1 के तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। मृतक का पहचान नगर के ही वार्ड नंबर 2 के निवासी राजेश यादव के रूप में हुआ। शव मिलने की सूचना बाराद्वार पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर गई और तालाब से शव को बाहर निकलवाकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मौत कैसे हुई है अभी स्पष्ट नहीं है , पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत क्यों हुई है स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।
CG Sakti News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश यादव बाराद्वार वार्ड नम्बर 2 का रहने वाला था, जो कि मंदिर स्थित गौशाला में कार्य करता था। वह रविवार को शाम घर से निकला रहा था, लेकिन उस दिन रात भर घर वापस नहीं लौटा। जिस पर परिजनों ने आसपास खोजबीन की मगर कोई पता नहीं चल पाया और दो दिन बाद आज वार्ड नम्बर के तालाब में उसका तैरता हुआ शव मिला। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुंची और शव को बाहर निकलवाई गई। मृतक पेंट शर्ट पहना हुआ था और नाक से खून निकल रहा था। हांलकि मौत कैसे हुई है पता नहीं चल सका है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है और फिरहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत कैसे हुई है स्पष्ट हो पायेगा।