Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर : Raipur Crime News : नए साल के पहले दिन रायपुर बिलासपुर हाईवे पर धनेली नाला के पास गुरूद्वारा के सामने नाली में एक अज्ञात लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खबर मिलने के बाद खमतराई थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत FSL की टीमें मौके पर पहुंची और शव को नाली से बाहर निकालकर शुरूआती बारीकी से जांच की तो लड़की की उम्र करीब 16-17 साल की लग रही है। हालांक युवती के मौत के कारणो का खुलासा नही हुआ है, लेकिन इस बात की आशंका ज्यादा है कि कोई अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद वाहन चालक ने अपनी गलती छिपाने के लिए नाबालिग को नाली में फेंक दिया।
Raipur Crime News : पुलिस इस आशंका से भी इंकार नही कर रही है कि युवती की कही और हत्या करके लाश को छिपाने की नियत से किसी वाहन में डालकर नाली में फेंका गया हो। मौके पर युवती के कपड़ो पर खुन जैसे कुछ निशान जरूर दिखाई दे रहे है, लेकिन FSL की टीम ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियो को खून होने से इंकार कर रही है और पीएम के बाद ही मौत के कारणो का खुलासा होने की बात कह रही है। लाश ज्यादा पुरानी दिखाई नही देने से आशंका जताई जा रही है कि कल देर रात नाबालिग को लाकर नाली में डाला गया है या किसी सड़क हादसे का शिकार होकर ही नाली में गिरी है। हालांकि अभी तक युवती की पहचान नही हो पाई है। फिलहाल खमतराई थाना पुलिस मृग कायम कर सभी पहलुओ पर जांच में जुटी है।