रायपुर । Blue water mine found dead body of third youth राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवक डूब गए है। जिनमें से 2 युवक की मौत हो गई है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है।एक युवक के शव की तलाशी की जा रही थी। काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को आज सुबह बरामद की गई है। SDRF की टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन किया जिसके बाद एक युवक की शव आज सुबह ही मिली है।
Read More: शिव कृपा दिलाने वाला आषाढ़ का गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महाउपाय
Blue water mine found dead body of third youth आपको बता दें कि चार युवकों ने नहाने के लिए ब्लू वाटर में आए थे। नहाने के दौरान तीन युवक की डूबने से मौत हो गइ थी। दो युवकों के शव को बरामद कर लिया गया था। वहीं तीसरे युवक की तलाश जारी था, जो आज काफी मसक्कत के बाद एक युवक के शव को बरामद किया गया है।
बता दें कि बचाव दल अंधेरे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, खदान में तीसरे युवक का पता लगाने के लिए टीमें लगी थी और खदान के गहरे हिस्सों में नावों पर गोताखोरों के साथ खोज अभियान चलाने के बाद तीसरे युवक की तलाश की।