Bloody conflict between two gangs of gangsters: भिलाई। भिलाई शहर में लगातार चाकूबाजी की घटना बढ़ते ही जा रही है। अपराधों की लिस्ट कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इन आदतन अपराधियों में नाबालिग भी शामिल होते जा रहे हैं। आपको बता दें कि देर रात भिलाई 3 थाने इलाके के हथखोज में जमकर हंगामा हुआ। दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ चाकूबाजी की। इस झगड़े के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bloody conflict between two gangs of gangsters: इस खूनी संघर्ष में 25 आरोपियों ने हत्याकांड के वारदात को अंजाम दिया था। 21 आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल थे। पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकियों की पहचान और खोजबीन जारी है। सीएसपी ने बताया कि 4 और पहचाने हुए आरोपी की खोज जारी है। सीसीटीवी से आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।