BJP’s taunt on Kawasi Lakhma: कवासी लखमा के बयान की भाजपाई सुबह जय श्री राम कहती हैं और शाम को 2 पैग मारते हैं के जवाब में भाजपा ने पलटवार किया हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है की कवासी लखमा का कांग्रेस में दूध-भात हैं। अग्रवाल ने कहा की वह उनके बयानों पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं समझते। वही इससे पहले जब मनेन्द्रगढ़ में मुख्यमंत्री से लखमा के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी तब उन्होंने कहा था की अगर बोले है तो गलत नही बोले होंगे।
स्वाति मालीवाल का बड़ा खुलासा, पिता ही करते थे अक्सर यौन शोषण, कहा ‘बिस्तर के नीचे छिपकर..’
इस मशहूर अभिनेत्री का दावा, डायरेक्टर ने बुलाया था कमरे में मिलने, दरवाजा नहीं था बंद और फिर…
BJP’s taunt on Kawasi Lakhma: दरअसल कवासी लखमा ने भाजपा की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा था की भाजपाई सुबह जय श्री राम कहती हैं और शाम को 2 पैग मारते हैं। उनके इस बयान पर भाजपा ने नाराजगी जाहिर की थी। कवासी लखमा ने भाजपा नेताओं पर इसी तरह का आरोप पिछले साल भी लगाया था जब विपक्षी दल के एक विधायक के बेटे का शराब के नशे में वीडियों सामने आया था।
Bijapur Naxal News: बीच बाजार से युवक को उठा ले…
4 hours ago